बहराइच: कोरोना के कहर से नेपाल सरकार ने बहुत ही कठोर कदम उठाए हैं. लगातार को कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए नेपाल ने भारतीय सीमा रुपईडीहा को सील कर कर दिया है. यह फैसला दोनों देशों के सीमान्तर अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया है. सीमा सील होने के बाद अब दोनों देशों के नागरिकों का आवागमन ठप कर दिया गया है.
सीमा सील होने के बाद दोनों तरफ की सीमाओं पर सैकड़ों गाड़ियों का तांता लग गया है. नेपाल राष्ट्र के भीतर कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद नेपाल ने ऐसा कदम उठाया है. जनपद की रुपईडीहा सीमा खुली होने की वजह से 60 हजार से अधिक नागरिकों का आना-जाना रहता था, लेकिन कोरोना के भय ने सभी को दहशत में डाल दिया है. दोनों देशों की तरफ से एहतियातन इस कठोर कदम को उठाना पड़ा.
कोरोना फैलने के डर से इस सीमा को सील किया गया है. केवल इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी आवागमन अनिश्चितकाल के लिए बन्द रहेंगे.
-कमल बहादुर खड़का, जिलाधिकारी, नेपालगंज
संक्रमण के बचाव को लेकर यह फैसला अमल में लाया गया है. इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी.
-शम्भु कुमार, जिलाधिकारी