ETV Bharat / state

पति की इस हरकत से परेशान थी महिला, तोड़ दी पैर की हड्डी - पत्नी ने पति को पीटा

बहराइच में पति की हरकतों से परेशान होकर पत्नी ने लाठी से जमकर पिटाई कर दी. इससे पति गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद महिला ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

wife beat husband in bahraich
wife beat husband in bahraich
author img

By

Published : May 26, 2023, 7:27 AM IST

Updated : May 26, 2023, 9:00 AM IST

बहराइच: जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति की जमकर पिटाई की. इसके बाद पति के गंभीर रूप से घायल होने पर खुद ही अस्पताल लेकर पहुंची. क्षेत्र के पड़रिया गांव के रहने वाले व्यक्ति की पत्नी उसके शराब पीकर बवाल करने और घर खर्च न देने से परेशान से थी. पति के आदतों से परेशान महिला ने सबक सिखाने के लिए गुरुवार को उसकी लाठी से पिटाई कर दी, जिससे पति का पैर टूट गया.

दरअसल, क्षेत्र के ग्राम पड़रिया निवासी संजय कुमार पेंटर का काम करता है. संजय को अपने काम से जो भी रुपये मिलता थे, वह उसकी शराब पी जाता था. ऐसे में घर का खर्च चलाने में पत्नी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. संजय आए दिन शराब के नशे में धुत होकर घर में पत्नी के साथ गाली-गलौच और बवाल करता था. नशेड़ी पति की करतूत से तंग आकर चंद्रावती ने सबक सिखाने के लिए गुरुवार को लाठी लेकर उसकी जमकर पिटाई कर डाली. इससे संजय गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद चंद्रावती उसे लेकर सीएचसी पहुंची. हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बहराइच जिला अस्पताल रेफर कर दिया. यहां डॉक्टरों ने बताया कि संजय का पैर टूट गया है.

चंद्रावती ने कहा, 'मेरा पति संजय घर चलाने के लिये पैसा नहीं देता है और अक्सर शराब के नशे में धुत होकर घर में गंदी-गंदी गालियां देकर हंगामा करता है. इसको सबक सिखाने के लिये अपने लाठी से पिटाई कर उसका हाथ और पैर को तोड़कर अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. अब घर पर बैठे. हम खुद कमाकर घर का खर्च चला लेंगे.' वहीं, इस मामले में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः "तीसरी आंख" ने खोली महिला अधिकारी की पोल, ड्यूटी से गायब और रजिस्टर में रहती थी उपस्थित

बहराइच: जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति की जमकर पिटाई की. इसके बाद पति के गंभीर रूप से घायल होने पर खुद ही अस्पताल लेकर पहुंची. क्षेत्र के पड़रिया गांव के रहने वाले व्यक्ति की पत्नी उसके शराब पीकर बवाल करने और घर खर्च न देने से परेशान से थी. पति के आदतों से परेशान महिला ने सबक सिखाने के लिए गुरुवार को उसकी लाठी से पिटाई कर दी, जिससे पति का पैर टूट गया.

दरअसल, क्षेत्र के ग्राम पड़रिया निवासी संजय कुमार पेंटर का काम करता है. संजय को अपने काम से जो भी रुपये मिलता थे, वह उसकी शराब पी जाता था. ऐसे में घर का खर्च चलाने में पत्नी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. संजय आए दिन शराब के नशे में धुत होकर घर में पत्नी के साथ गाली-गलौच और बवाल करता था. नशेड़ी पति की करतूत से तंग आकर चंद्रावती ने सबक सिखाने के लिए गुरुवार को लाठी लेकर उसकी जमकर पिटाई कर डाली. इससे संजय गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद चंद्रावती उसे लेकर सीएचसी पहुंची. हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बहराइच जिला अस्पताल रेफर कर दिया. यहां डॉक्टरों ने बताया कि संजय का पैर टूट गया है.

चंद्रावती ने कहा, 'मेरा पति संजय घर चलाने के लिये पैसा नहीं देता है और अक्सर शराब के नशे में धुत होकर घर में गंदी-गंदी गालियां देकर हंगामा करता है. इसको सबक सिखाने के लिये अपने लाठी से पिटाई कर उसका हाथ और पैर को तोड़कर अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. अब घर पर बैठे. हम खुद कमाकर घर का खर्च चला लेंगे.' वहीं, इस मामले में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः "तीसरी आंख" ने खोली महिला अधिकारी की पोल, ड्यूटी से गायब और रजिस्टर में रहती थी उपस्थित

Last Updated : May 26, 2023, 9:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.