बहराइच: जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र में जगंल से भटक कर आए एक हिरण पर कुत्तों ने हमला कर दिया और उसे नोच नोच कर मार डाला. हिरण बुधवार अब्दुल्लागंज जंगल से भटक कर ढोड़े गांव पहुंचा था. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची अब्दुल्लागंज रेंज कि टीम ने हिरण के शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया.
गौरतलब है कि चिलचिलाती धूप और बढ़ रही गर्मी की चलते जानवर अपनी प्यास बुझाने के लिए भटककर जंगल से बस्तियों की तरफ पहुंच रहे हैं, जिसके बाद वह इसी तरह की घटनाओं का शिकार हो जा रहे है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 8 बजे अब्दुल्ला गंज जंगल से भटककर एक हिरण नवाबगंज कस्बे से सटे ढोडे़ गांव के समीप राजा साहब की बाग में आ गया. हिरण को देखकर आस-पास बैठे गांव के टूट पड़े और उसे नोचने लगे. हिरण को कुत्तों से घिरा देख ढोड़े गांव के ग्रामीणों ने हिरण को कुत्तों से छुड़ाकर वन विभाग को सूचना दी. लेकिन वन विभाग की टीम के आने से पहले ही घायल हिरण की मौत हो गई.
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम निम्निहारा बीट के वन दारोगा आज्ञा राम, वन कर्मी देव कुमार, वाचर ननकऊ ने गाड़ी से मृत हिरण को लादकर वन रेंज कार्यालय चरदा लेकर चले गए. इस संबंध में अब्दुल्ला गंज रेंज अधिकारी हेमंत मणि तिवारी ने बताया कि हिरण का बच्चा जंगल से भटक कर नवाबगंज कस्बे के पास चला गया था. कुत्तों ने उसे नोच कर मार डाला मृत हिरण का पोस्टमार्टम कर उसे दफना दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः 160 साल पहले ब्रिटिश हुकूमत ने बनाया था आगरा नगर निगम, शहर को मिलती थी ये सारी सुविधाएं