बहराइच: कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्निया घाट रेंज के बीट संख्या एक के कौड़ियाला नदी में छिपाकर रखी गई 40 गड्डी अवैध कटान की बेंत बरामद की गई है. डीएफओ यशवंत सिंह ने बताया कि मंगलवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि संरक्षित वन क्षेत्र के कौड़ियाला नदी में अवैध कटान कर 40 गड्डी बेंत छिपाकर रखी गई है.
मामले को गंभीरता से लेकर कतर्नियाघाट वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार के नेतृत्व में वन दारोगा मयंक पांडेय और वन दारोगा लवलेश श्रीवास्तव कौड़ियाला जंगल के बीट संख्या एक में मुखबिर की निशानदेही पर नदी में छिपाकर रखी गई बेंत को बरामद कर लिया.
आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के द्वारा जंगल में बराबर गस्त होने के बाद भी यहां तस्करी जोरों से चल रही है. प्रतिबंधित बेंत बरामद होने के बाद कहीं न कहीं यह दर्शाता है कि तस्कर कितने निडर हैं और रात के अंधेरे में भी अपना काम कर रहे हैं. डीएफओ ने बताया कि संरक्षित क्षेत्र में कटान करने वालों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.