बहराइच: भले ही तीन तलाक पर अंकुश लगाने के लिए देश में कड़े कानून बने हो, लेकिन तीन तलाक की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला नेपाल सीमावर्ती थाना रुपईडीहा क्षेत्र के रामपुर गांव का है. जहां प्रेम प्रसंग में पति द्वारा पत्नी को तीन तलाक देकर उसे घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. पीड़िता का आरोप है कि उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. हालांकि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रविंद्र सिंह का कहना है कि घटना के संबंध में चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है.
पढ़ें- बरेली: जलती चिता से पुलिस ने निकलवाया अधजला शव, दहेज हत्या का मामला
क्या है पूरा मामला
- मामला बहराइच के नेपाल सीमावर्ती थाना रुपईडीहा क्षेत्र के ग्राम रामपुर का है.
- यहां के निवासी जब्बार खान ने अपनी बेटी साजरून निशा का निकाह थाना नवाबगंज क्षेत्र के बाघमारी गांव निवासी शमशेर के साथ किया था.
- शादी पूरे मुस्लिम रीति-रिवाज के मुताबिक धूमधाम से संपन्न हुई थी.
- शादी के बाद शमशेर मुंबई कमाने चला गया, जहां वह अपने साथ पत्नी को भी ले गया.
- एक महीना पहले शमशेर अपनी पत्नी को लाकर मायके छोड़ गया.
- उसके बाद उसने मोबाइल पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया.
- तलाक पीड़िता साजरून का कहना है कि उसके पति उसे झांसा देकर मुंबई से मायके ले आए, जहां उसे तलाक देकर छोड़ कर चले गए.
- पीड़िता का कहना है कि उसके ससुराल के करीब रहने वाली किसी लड़की से पति का संबंध है, जिसके चलते पति ने उसे तीन तलाक दे दिया.
थाना रुपईडीहा क्षेत्र के रामपुर गांव में तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.
रविंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण