बहराइच: उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं वैसे ही आरोप प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया है. पयागपुर थाना क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता ने सपा समर्थकों पर पैसे बांटने का आरोप लगाया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सपाइयों को हिरासत में ले लिया. इसी के विरोध में सैकड़ों सपा समर्थकों ने थाने का घेराव किया.
शनिवार को दोपहर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस को फोन द्वारा सूचना दी कि कोटबाजार के कटहरी बाग में सपा के प्रचारकों द्वारा पैसा बांटा जा रहा हैं. सूचना पर थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय मौके पर दलबल के साथ पहुंचे. उन्होंने लोगों से इस सम्बंध में जानकारी ली, तो वहां मौजूद लोगों ने इस बात से इनकार किया. वहीं, सपा समर्थकों ने भाजपा के लोगों पर ज्यादती का आरोप लगाया और रामसुरेश यादव सपा विधानसभा अध्यक्ष को मारने के लिए दौड़ाने का आरोप लगाया.
सपा विधानसभा अध्यक्ष के एक घर में छुपने की सूचना पर थानाध्यक्ष ने घर का दरवाजा खुलवाया और रामसुरेश से पूछताछ करने लगी. इसी दौरान किसी ने कुछ रुपये फेंक दिए और आरोप लगाने लगे कि यह पैसा सपा वालों ने बांटा है. इस पर थानाध्यक्ष ने राम सुरेश, श्याम बिहारी बैश्य व छोटू पासवान को पूछताछ के लिए थाने पर लेकर चले आए. सपा अध्यक्ष की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर सपा समर्थको ने भारी संख्या में थाने पर पहुंचकर घेराव शुरू कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार ओझा,और रमेश गौतम भी पहुंच गए. मौके पर पहुंचकर फ्लाइंग स्काट दल के मजिस्ट्रेट नागेंद्र तिवारी ने उपस्थित लोगों से जानकारी ली और वहां पर उपस्थित महिलाओं, विद्यावती, पूर्णिमा, संगीता,शिव देवी, तारा देवी, सुवेद, अनिता,सरिता के बयान दर्ज कर थाने पर लाए गए रामसुरेश सहित अन्य दो लोगों को छोड़ने के लिये कहा गया. जिस पर पुलिस ने कार्यवाही पूरी करके तीनों लोगों को छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: संभल में सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने दारोगा को हड़काया, Video Viral