बहराइच: जिले में खाद की कालाबाजारी जमकर हो रही है. मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में बिना लाइसेंस के संचालित खाद की दो दुकानों को कृषि विभाग के अधिकारियों ने सीज कर दिया है. इसके साथ ही संबंधित थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कराया है.
बिना लाइसेंस के संचालित दुकानों से भारी मात्रा में खाद भी (fertilizer recovered in Bahraich raid) बरामद हुई है, जबकि खाद व बीज की पांच दुकानों का लाइसेसं निलंबित कर दिया है. खाद और बीज के नौ नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए हैं. एसएसबी की मौजूदगी में कृषि विभाग द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. वहीं, खाद दुकानदार इस कार्रवाई से बचने के लिए अपनी दुकान बंद करके भी भाग गए. मिहींपुरवा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भगडिया में बिना लाइसेंस के दुकान संचालित होने की शिकायत कृषि विभाग को मिली थी. जिलाधिकारी डाॅक्टर दिनेश चंद्र के निर्देश पर सोमवार को जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने एसएएसबी चितलहवा की टीम के साथ छापेमारी की.
पढे़ं- लोकबंधु अस्पताल में दिसंबर से शुरू होगी सीटी स्कैन जांच, ये है तैयारी
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर स्थित भगडिया बाजार में डब्लू कुमार जायसवाल पुत्र राम निवास जायसवाल बिना लाइसेंस के खाद की दुकान का संचालन (Bahraich raid License of 5 shops suspended) कर रहे थे. जिस पर दुकान को सील कर दिया गया है. इन दुकानों पर विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. जबकि गांव में ही श्याम जायसवाल, गौरव जायसवाल और उदय प्रकाश तिवारी की बीज की दुकान का लाइसेंस निलंबित किया गया है. उन्होंने बताया कि बीज कहां बिक्री की गई और किसे बेचा गया इसकी कोई जानकारी नहीं मिली. इसके साथ ही कागजी रिकॉर्ड में कई कमियां पाई गई है. उन्होंने बताया कि यही हाल सुरेंद्र खाद भंडार और पोरवाल किसान सेवा केंद्र का था. यहां बिना पास मशीन और खतौनी के ही खाद बिक्री की गई. इन सभी कमियों के आधार पर इन सभी दुकानदारों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है. मोतीपुर थाना क्षेत्र के मनगौढिया गांव निवासी सत्तार पुत्र दिलदार हुसैन बिना लाइसेंस के खाद की बिक्री करता पाया गया. खाद की दुकान को सीज कर दिया गया है. जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कुल नौ नमूने जांच के लिए भेजा गया है. थाना मोतीपुर प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पढे़ं- जाम से मिलेगा शहरवासियों को निजात, मंगलवार से ये होगा बदलाव