ETV Bharat / state

बहराइच: कैदियों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दी गई दवा - जिला कारागार में बांटी गई दवा

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में गुरुवार को जिला जेल में बंदियों के बीच दवा का वितरण किया गया. जिला कारागार में होम्योपैथिक डॉक्टरों की टीम को बुलाकर बंदियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा वितरित की गई.

medicine distribute among prisoners
बंदियों के बीच बांटी गई दवाईयां
author img

By

Published : May 28, 2020, 6:35 PM IST

बहराइच: जिला कारागार के बंदियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उन्हें होम्योपैथिक दावाइयां वितरित की गईं. कोरोना संकट को देखते हुए यह प्रयोग काफी कारगर सिद्ध हो रहे हैं. आज जिला कारागार में होम्योपैथिक डॉक्टरों की टीम को बुलाकर बंदियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा वितरित की गई.

जेल में दवा का वितरण
जनपद में कोरोना महामारी से बचाव के लिए जेल प्रशासन नए-नए तरीकों का प्रयोग कर रहा है. इस संकटकाल में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बंदियों को बचाना चुनौती पूर्ण कार्य है. जेल प्रशासन ने इस चुनौती को स्वीकार किया और इससे निपटने के लिए लगातार परिश्रम कर रहा है.

बहराइच की जिला जेल में बहराइच और श्रावस्ती जनपदों के बंदी बंद है. जेल अधीक्षक अवनींद्र त्रिपाठी ने बताया आज होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. आशीष वर्मा अपनी टीम के साथ जिला जेल पहुंचे. उन्होंने यहां 1,348 बंदियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा वितरित की. यह दवा सभी बंदियों में नि:शुल्क वितरित की गई है. इसके साथ ही दवा का वितरण जेल कर्मियों को भी किया गया.

बहराइच: जिला कारागार के बंदियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उन्हें होम्योपैथिक दावाइयां वितरित की गईं. कोरोना संकट को देखते हुए यह प्रयोग काफी कारगर सिद्ध हो रहे हैं. आज जिला कारागार में होम्योपैथिक डॉक्टरों की टीम को बुलाकर बंदियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा वितरित की गई.

जेल में दवा का वितरण
जनपद में कोरोना महामारी से बचाव के लिए जेल प्रशासन नए-नए तरीकों का प्रयोग कर रहा है. इस संकटकाल में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बंदियों को बचाना चुनौती पूर्ण कार्य है. जेल प्रशासन ने इस चुनौती को स्वीकार किया और इससे निपटने के लिए लगातार परिश्रम कर रहा है.

बहराइच की जिला जेल में बहराइच और श्रावस्ती जनपदों के बंदी बंद है. जेल अधीक्षक अवनींद्र त्रिपाठी ने बताया आज होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. आशीष वर्मा अपनी टीम के साथ जिला जेल पहुंचे. उन्होंने यहां 1,348 बंदियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा वितरित की. यह दवा सभी बंदियों में नि:शुल्क वितरित की गई है. इसके साथ ही दवा का वितरण जेल कर्मियों को भी किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.