बहराइच: जिले के फखरपुर में गुरुवार को हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में 425 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए.
हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजदेव सिंह गुरुवार को फखरपुर के चौधरी सियाराम इंटर कॉलेज पहुंचे. कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष हिंदू युवा वाहनी राजदेव सिंह, विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी महेश कुमार और कैथल कैसरगंज क्षेत्राधिकारी शंकर प्रसाद को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में शामिल लोगों को कंबल दिए गए. कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया गया.
कार्यक्रम में राजदेव सिंह ने कहा कि हमारा संगठन अच्छा कार्य कर रहा है. 4 वर्षों से फखरपुर में कम्बल वितरण का कार्यकर्म सुभाष दीक्षित आयोजित कर रहे हैं. उन्होंने सभी से अपील की कि हर जरूरतमंद की मदद के लिए आगे आएं. इस मौके पर फखरपुर थानाध्यक्ष एसपी त्रिपाठी, इंडियन बैंक प्रबंधक विजय दीक्षित, जिलाउपाध्यक्ष अभय राज सिंह आदि मौजूद रहे.