ETV Bharat / state

बहराइच: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से नहीं मिल सके किसान, मायूस होकर लौटे किसान

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भारी बारिश के बीच बहराइच पहुंची. यहां उन्होंने जनपद में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. वहीं जिन अन्नदाताओं से मिलने के लिए राज्यपाल बहराइच पहुंचीं थी, उन किसानों को उनसे नहीं मिलने दिया गया.

etv bharat
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बहराइच दौरा.
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 6:33 AM IST

बहराइच: भारी बारिश के बीच बहराइच पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली. राज्यपाल इसके बाद मूक बधिर स्कूल पहुंची, जहां पर उन्होंने दिव्यांग बच्चों के साथ कुछ पल बिताए और उनके साथ फोटो खिंचवाईं. वहीं राज्यापल ने बच्चों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए.

राज्यपाल से न मिलने पर किसानों में छाई मायूसी.
विकास कार्यों को लिया जायजाराज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने निरीक्षण भवन पहुंचकर महिला स्वयं सहायता समूहों से मुलाकात की. राज्यपाल ने अपने इस दौरे के दौरान जनपद में हो रहे विकास कार्यो का जायजा लिया. वहीं जिन अन्नदाताओं से मिलने के लिए राज्यपाल बहराइच पहुंचीं थी, उन किसानों को उनसे नहीं मिलने दिया गया.

किसानों हुए मायूस
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का ग्राम सुरजापुर माफी में प्रगतिशील किसानों का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन प्रशासन के मनमाने रवैए के चलते राज्यपाल उस कार्यक्रम में नहीं पहुंच सकी. राज्यपाल से मिलने के लिए पत्रकारों को भी रोका गया और जो किसान दूर गांव से एक आस लेकर आए थे, वह भी हताश होकर अपने घर वापस लौट गए.

लखनऊ रवाना हुईं राज्यपाल
राज्यपाल के दौरे के दौरान जिला प्रशासन की हठधर्मिता देखने को मिली. जहां पर कार्यक्रम का कवरेज करने गए पत्रकारों को निरीक्षण भवन के बाहर ही प्रशासन के द्वारा रोक दिया गया. आधे अधूरे कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद राज्यपाल अधिकारियों के साथ बैठक कर लखनऊ रवाना हो गयीं.

ये भी पढ़ें: बहराइच: मूक बधिर छात्र ने राज्यपाल का बनाया चित्र, मिलकर करेगा भेंट

बहराइच: भारी बारिश के बीच बहराइच पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली. राज्यपाल इसके बाद मूक बधिर स्कूल पहुंची, जहां पर उन्होंने दिव्यांग बच्चों के साथ कुछ पल बिताए और उनके साथ फोटो खिंचवाईं. वहीं राज्यापल ने बच्चों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए.

राज्यपाल से न मिलने पर किसानों में छाई मायूसी.
विकास कार्यों को लिया जायजाराज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने निरीक्षण भवन पहुंचकर महिला स्वयं सहायता समूहों से मुलाकात की. राज्यपाल ने अपने इस दौरे के दौरान जनपद में हो रहे विकास कार्यो का जायजा लिया. वहीं जिन अन्नदाताओं से मिलने के लिए राज्यपाल बहराइच पहुंचीं थी, उन किसानों को उनसे नहीं मिलने दिया गया.

किसानों हुए मायूस
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का ग्राम सुरजापुर माफी में प्रगतिशील किसानों का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन प्रशासन के मनमाने रवैए के चलते राज्यपाल उस कार्यक्रम में नहीं पहुंच सकी. राज्यपाल से मिलने के लिए पत्रकारों को भी रोका गया और जो किसान दूर गांव से एक आस लेकर आए थे, वह भी हताश होकर अपने घर वापस लौट गए.

लखनऊ रवाना हुईं राज्यपाल
राज्यपाल के दौरे के दौरान जिला प्रशासन की हठधर्मिता देखने को मिली. जहां पर कार्यक्रम का कवरेज करने गए पत्रकारों को निरीक्षण भवन के बाहर ही प्रशासन के द्वारा रोक दिया गया. आधे अधूरे कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद राज्यपाल अधिकारियों के साथ बैठक कर लखनऊ रवाना हो गयीं.

ये भी पढ़ें: बहराइच: मूक बधिर छात्र ने राज्यपाल का बनाया चित्र, मिलकर करेगा भेंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.