ETV Bharat / state

बहराइच: छेड़छाड़ से क्षुब्ध युवती फांसी के फंदे से झूली, अस्पलाल में लड़ रही जिंदगी की जंग - bahraich today news

उत्तर प्रदेश के बहराइच में छेड़छाड़ से परेशान युवती फांसी के फंदे से झूल गई. आनन-फानन में परिजनों ने युवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर है.

दबंगों की करतूत से आहत युवती ने लगाई फांसी.
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 2:48 AM IST

बहराइच: मोतीपुर थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ से परेशान युवती ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. दबंगों की हरकत से परेशान युवती ने घर में फांसी के फंदे से झूल गई, किसी तरह परिजन उसको बचाने में कामयब रहे. फिलहाल युवती को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.

दबंगों की करतूत से आहत युवती ने लगाई फांसी.

प्रेम संबंध होने की फैलाई अफवाह
पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी से मोहल्ले का युवक छेड़छाड़ करता था. जिसके बाद आरोपी के परिजनों से शिकायत की गई तो उल्टा पीड़ित परिवार को अपमानित किया गया. इतना ही नहीं आरोपियों ने प्रेम संबंध होने की अफवाह भी फैलाई.

आहत युवती ने लगाई फांसी
इन सब बातों से आहत युवती ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. परिजनों ने उसे तत्काल फंदे से उतारकर मोतीपुर सीएससी पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया.

पीड़ित परिजनों का कहना है इस घटना से पहले भी आरोपियों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी गई थी, लेकिन पुलिस ने मामले को रफा-दफा करते हुए शांत करा दिया था. फिलहाल युवती अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है.

बहराइच: मोतीपुर थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ से परेशान युवती ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. दबंगों की हरकत से परेशान युवती ने घर में फांसी के फंदे से झूल गई, किसी तरह परिजन उसको बचाने में कामयब रहे. फिलहाल युवती को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.

दबंगों की करतूत से आहत युवती ने लगाई फांसी.

प्रेम संबंध होने की फैलाई अफवाह
पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी से मोहल्ले का युवक छेड़छाड़ करता था. जिसके बाद आरोपी के परिजनों से शिकायत की गई तो उल्टा पीड़ित परिवार को अपमानित किया गया. इतना ही नहीं आरोपियों ने प्रेम संबंध होने की अफवाह भी फैलाई.

आहत युवती ने लगाई फांसी
इन सब बातों से आहत युवती ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. परिजनों ने उसे तत्काल फंदे से उतारकर मोतीपुर सीएससी पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया.

पीड़ित परिजनों का कहना है इस घटना से पहले भी आरोपियों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी गई थी, लेकिन पुलिस ने मामले को रफा-दफा करते हुए शांत करा दिया था. फिलहाल युवती अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है.

Intro:एंकर- बहराइच के थाना मोतीपुर क्षेत्र में छेड़खानी से परेशान युवती द्वारा हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। युवती को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।Body:वीओ-जहां एक ओर सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही हो। वहीं दूसरी तरफ बहराइच थाना मोतीपुर की पुलिस छेड़छाड़ से पीड़ित युवति को इंसाफ दिलाने के बजाय थाने से बाहर का रास्ता दिखा दे रही है। पुलिस और दबंगों की करतूत से आहत युवती द्वारा हत्या का रास्ता अपनाना पड़ता है। जिला अस्पताल में जिंदगी मौत से जूझ रही यह युवती थाना मोतीपुर क्षेत्र की निवासी है। युवती से उसी के मोहल्ले का निवासी युवक छेड़छाड़ करता था। जिसकी उसने उसके परिजनों से शिकायत की तो उसे और अपमानित किया गया। उसे और उसके परिवार को बदनाम करने के लिए इलाके में तरह तरह की अफवाह फैलाई गई। जिस से आहत युवती शिकायत लेकर थाने पहुंची। जहां से भी उसे निराशा हाथ लगी। थाने में उसे परिजनों को साथ लाने की बात कहकर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। जिससे आहत युवती ने मौत को गले लगाने का इरादा कर लिया। और घर पहुंच कर फांसी के फंदे से लटक गई। परिजनों ने उसे तत्काल फंदे से उतारकर मोतीपुर सीएससी पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गये हैं। उन्होंने बताया कि साथ ही सीओ को घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं। वह मामले की जांच कर रिपोर्ट करेंगे। सीओ नानपारा अरुण चंद ने बताया कि युवती के साथ छेड़खानी की तहरीर थाने पर मिली थी। जिस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
बाइट- डॉ गौरव ग्रोवर पुलिस अधीक्षक 2-अरुण चन्द सीओ नानपारा 2-पीडिता की माताConclusion: सय्यद मसूद कादरी
9415151963
बहराइच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.