बहराइच: मोतीपुर थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ से परेशान युवती ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. दबंगों की हरकत से परेशान युवती ने घर में फांसी के फंदे से झूल गई, किसी तरह परिजन उसको बचाने में कामयब रहे. फिलहाल युवती को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.
प्रेम संबंध होने की फैलाई अफवाह
पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी से मोहल्ले का युवक छेड़छाड़ करता था. जिसके बाद आरोपी के परिजनों से शिकायत की गई तो उल्टा पीड़ित परिवार को अपमानित किया गया. इतना ही नहीं आरोपियों ने प्रेम संबंध होने की अफवाह भी फैलाई.
आहत युवती ने लगाई फांसी
इन सब बातों से आहत युवती ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. परिजनों ने उसे तत्काल फंदे से उतारकर मोतीपुर सीएससी पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया.
पीड़ित परिजनों का कहना है इस घटना से पहले भी आरोपियों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी गई थी, लेकिन पुलिस ने मामले को रफा-दफा करते हुए शांत करा दिया था. फिलहाल युवती अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है.