बहराइच: जनपद में नेपाली नदियों का पानी आने के चलते घाघरा नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. घाघरा नदी एल्गिन ब्रिज पर खतरे के निशान से 40 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. जल स्तर बढ़ने के कारण महसी और कैसरगंज तहसील क्षेत्र के तटवर्ती दर्जनों गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते घाघरा और सरयू नदी उफान पर हैं. एल्गिन ब्रिज पर घाघरा खतरे के निशान से 40 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. जलस्तर बढ़ने से महसी, मिहीपुरवा, कैसरगंज और नानपारा तहसील क्षेत्र के तटवर्ती गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. साथ ही कटान भी तेज हो गई है. बौंडी क्षेत्र के गोलागंज, कायमपुर, सिलौटा, तारापुरवा, प्रह्लादपुरवा में बाढ़ का पानी पहुंचने लगा है. घाघरा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए इन गांवों के लोग सुरक्षित ठिकानों की ओर पलायन कर रहे हैं.
तटवर्ती गांवों के लोग मकान से सामान तटबंध पर पहुंचा रहे हैं. एल्गिन ब्रिज पर घाघरा का जलस्तर 106.47 मीटर मापा गया है. यहां घाघरा नदी के खतरे के निशान से 40 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. फखरपुर ब्लॉक के मझारा तौंकली और हरिजन बस्ती में कटान तेज होने से लोग भयभीत हैं. अपने हाथों से अपना आशियाना उजाड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं.
283691 क्यूसेक पानी छोड़ा गया
नेपाल के पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से बढ़ रहे जलस्तर को देखते बैराजों ने घाघरा और सरयू नदी में पानी को छोड़ना शुरू कर दिया है.सोमवार शाम 4 बजे तक शारदा बैराज से 138760 क्यूसेक, गिरिजापुरी से 125721 क्यूसेक, गोपियां बैराज से 19210 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. वहीं घूरदेवी स्तर पर घाघरा का जलस्तर 111.99 है. गिरजापुरी बैराज पर नदी का जलस्तर 135.20 है. शारदा बैराज पर नदी का 135.00 है. वहीं घाघरा एल्गिन ब्रिज पर नदी का जलस्तर 106.47 रहा है.