बहराइचः बौंडी थाना क्षेत्र के डोकरी में रविवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई. इस अग्निकांड में चार ग्रामीणों के आशियाने जलकर राख हो गए. अग्निकांड पीड़ित सत्यनरायन के घर में बेटी के ब्याह के लिए रखे 70 हजार नकदी भी जल गए. पीड़ित पिता को अब बेटी के शादी की चिंता सता रही है.
पीड़ित नोट की अधजली गड्डी लेकर थाने पहुंचा. साथ ही एसओ से मदद की गुहार लगाई. अग्निकांड पीड़ित सत्यनरायन का कहना है कि उसने अपनी बेटी कल्पना की शादी के लिए खेत में लगे पापुलर के पेड़ को बेचकर रकम इकट्ठा की थी. उसे पेड़ के एवज में मिले 70 हजार रुपये घर में एक प्लास्टिक के डिब्बे में छिपाकर रखा था. पीड़ित ने बताया कि उसका फूस का मकान लपटों की भेंट चढ़ गया. पूरी गृहस्थी राख हो गई.
इसे भी पढ़ें- 28 मार्च से शुरू होने वाली कोलकाता और अहमदाबाद की फ्लाइट पर लगी रोक
आसपास के लोगों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन डिब्बे में रखी 500 के नोटों की गड्डी जल गई. उसका कहना है यदि नोट बदल जाते तो बेटी का विवाह हो जाता. एसओ ने बताया कि बैंक अधिकारियों ने थाने से प्रार्थनापत्र की रिसीविंग मांगी थी. रिसीव करके दे दिया गया है, अब आसानी से अधजले रुपये बदल जाएंगे.