ETV Bharat / state

बहराइच: दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार गिरफ्तार - बहराइच ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के बहराइच में थाना हरदी क्षेत्र के राजी चौराहे पर 7 जनवरी को हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पांच अभियुक्त अभी पुलिस के गिरफ्त से फरार हैं.

etv bharat
दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा.
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 11:20 AM IST

बहराइच: जिले के थाना हरदी क्षेत्र के राजी चौराहे पर 7 जनवरी को हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुरानी रंजिश को लेकर हत्यारों ने दिनदहाड़े सरे बाजार घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने हत्याकांड में नामजद अभियुक्त सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि पांच अभियुक्त अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं.

दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा.
  • जिले के थाना हरदी क्षेत्र के राजी चौराहे पर दिनदहाड़े लाठी-डंडे से लैस दबंगों ने चाचा-भतीजे पर हमला कर दिया था.
  • लाठी-डंडे और फावड़े से हमला करने के बाद उन्हें मरा समझकर दबंग चले गए.
  • इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की उपचार के दौरान मौत हुई थी.
  • इस दोहरे हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी.
  • घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया था.
  • परिजनों की तहरीर पर नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

थाना खैरी घाट क्षेत्र के बांस गढ़ी निवासी मनोज लोध और उसका भतीजा पांचों लोग 7 जनवरी को राजी चौराहा गए थे. तभी तीन बाइकों पर सवार 9 लोगों ने उन पर फावड़ा, बेलचा और लोहे की रॉड से हमला बोल दिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया. वहीं मनोज को मेडिकल कॉलेज भेजा गया. रास्ते में उसकी भी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें- बहराइचः बाघ के हमले से युवक घायल, ग्रामीणों में दहशत

घटना के संबंध में 9 लोगों के विरोध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें से मुख्य अभियुक्त सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. पांच अन्य अभियुक्तों की तलाश में टीम गठित कर दी गई है. उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हत्याकांड का प्रमुख कारण पुरानी रंजिश है.
-डॉ. गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक, बहराइच

बहराइच: जिले के थाना हरदी क्षेत्र के राजी चौराहे पर 7 जनवरी को हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुरानी रंजिश को लेकर हत्यारों ने दिनदहाड़े सरे बाजार घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने हत्याकांड में नामजद अभियुक्त सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि पांच अभियुक्त अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं.

दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा.
  • जिले के थाना हरदी क्षेत्र के राजी चौराहे पर दिनदहाड़े लाठी-डंडे से लैस दबंगों ने चाचा-भतीजे पर हमला कर दिया था.
  • लाठी-डंडे और फावड़े से हमला करने के बाद उन्हें मरा समझकर दबंग चले गए.
  • इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की उपचार के दौरान मौत हुई थी.
  • इस दोहरे हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी.
  • घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया था.
  • परिजनों की तहरीर पर नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

थाना खैरी घाट क्षेत्र के बांस गढ़ी निवासी मनोज लोध और उसका भतीजा पांचों लोग 7 जनवरी को राजी चौराहा गए थे. तभी तीन बाइकों पर सवार 9 लोगों ने उन पर फावड़ा, बेलचा और लोहे की रॉड से हमला बोल दिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया. वहीं मनोज को मेडिकल कॉलेज भेजा गया. रास्ते में उसकी भी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें- बहराइचः बाघ के हमले से युवक घायल, ग्रामीणों में दहशत

घटना के संबंध में 9 लोगों के विरोध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें से मुख्य अभियुक्त सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. पांच अन्य अभियुक्तों की तलाश में टीम गठित कर दी गई है. उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हत्याकांड का प्रमुख कारण पुरानी रंजिश है.
-डॉ. गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक, बहराइच

Intro:एंकर। बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र के राजी चौराहे पर हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुरानी रंजिश को लेकर हत्यारों ने दिनदहाड़े सरे बाजार घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने हत्याकांड में नामजद अभियुक्त सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि पांच अभियोग अभी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं. इस हत्याकांड स्थानीय पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. पुलिस अधीक्षक हत्याकांड के पीछे पुरानी रंजिश बता रहे हैं. जब दो गुटों में आपसी रंजिश थी तो ऐसी स्थिति में दोनों पक्षो पर निरोधात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए. लेकिन वह कार्यवाही नहीं की गई. दिनदहाड़े हुए लोमहर्षक हत्याकांड के बाद स्थानीय पुलिस पर कोई कार्यवाही ना किया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है.


Body:वीओ-1- जिले के थाना हरदी क्षेत्र के राजी चौराहे पर दिनदहाड़े लाठी डंडे फावड़े से लैस दबंगों द्वारा चाचा भतीजे को मौत के घाट उतार दिया गया. उन पर लाठी-डंडे और फावड़े से हमला कर उन्हें मरा समझकर दबंग चले गए. जिनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे की उपचार के दौरान मौत हुई. दोहरे हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया. परिजनों की तहरीर पर नौ लोगों के विरुद्ध लोगों के विरोध प्राथमिकी दर्ज कराई गई. थाना खैरी घाट क्षेत्र के बांस गढ़ी निवासी मनोज लोध और उसका भतीजा पांचों लोग 7 जनवरी को राजी चौराहा गए थे. तभी तीन बाइकों पर सवार 9 लोगों ने उन पर फावड़ा बेलचा और लोहे की रॉड से हमला बोल दिया. सरे बाजार दिनदहाड़े इस जानलेवा हमले को देख कर इलाके में दहशत फैल गई थी. जो जहां था वही दुपक गया वही दुपक गया. काफी देर तक लोगों ने पुलिस को सूचना देना तक नसीब नहीं समझा. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने पांचू को मृत घोषित कर दिया. जबकि मनोज को मेडिकल कॉलेज भेजा गया. रास्ते में उसकी भी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि घटना के संबंध में 9 लोगों के विरोध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें से मुख्य अभियुक्त सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. जबकि पांच अन्य अभियुक्तों की तलाश में टीम गठित कर दी गई है. उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वह हत्याकांड प्रमुख कारण पुरानी रंजिश बता रहे हैं. उनका कहना है कि मामले की विवेचना जारी है.
बाइट-1- डॉ गौरव ग्रोवर पुलिस अधीक्षक


Conclusion:सैयद मसूद कादरी
94 15 15 1963
बहराइच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.