बहराइच: जिले के थाना हरदी क्षेत्र के राजी चौराहे पर 7 जनवरी को हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुरानी रंजिश को लेकर हत्यारों ने दिनदहाड़े सरे बाजार घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने हत्याकांड में नामजद अभियुक्त सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि पांच अभियुक्त अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं.
- जिले के थाना हरदी क्षेत्र के राजी चौराहे पर दिनदहाड़े लाठी-डंडे से लैस दबंगों ने चाचा-भतीजे पर हमला कर दिया था.
- लाठी-डंडे और फावड़े से हमला करने के बाद उन्हें मरा समझकर दबंग चले गए.
- इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की उपचार के दौरान मौत हुई थी.
- इस दोहरे हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी.
- घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया था.
- परिजनों की तहरीर पर नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
थाना खैरी घाट क्षेत्र के बांस गढ़ी निवासी मनोज लोध और उसका भतीजा पांचों लोग 7 जनवरी को राजी चौराहा गए थे. तभी तीन बाइकों पर सवार 9 लोगों ने उन पर फावड़ा, बेलचा और लोहे की रॉड से हमला बोल दिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया. वहीं मनोज को मेडिकल कॉलेज भेजा गया. रास्ते में उसकी भी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें- बहराइचः बाघ के हमले से युवक घायल, ग्रामीणों में दहशत
घटना के संबंध में 9 लोगों के विरोध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें से मुख्य अभियुक्त सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. पांच अन्य अभियुक्तों की तलाश में टीम गठित कर दी गई है. उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हत्याकांड का प्रमुख कारण पुरानी रंजिश है.
-डॉ. गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक, बहराइच