ETV Bharat / state

पूर्व सांसद पीएल पुनिया बोले, बीजेपी विरोधियों को दबाने का काम करती

बहराइच पहुंचे कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

पूर्व सांसद पीएल पुनिया
पूर्व सांसद पीएल पुनिया
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 8:49 PM IST

बहराइच: कांग्रेस सरकार में राज्यसभा सांसद रहे पीएल पुनिया शुक्रवार को बहराइच पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता की और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. पूर्व सांसद ने कहा कि बीजेपी सरकार अपने विरोधियों को दबाने का काम करती है. अगर सभी विपक्षी दल एक साथ आए तो 2024 में बीजेपी का बुरा हाल होगा.

पूर्व सांसद पीएल पुनिया का भाजपा पर हमला
कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता करते हुए पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर उस आवाज को दबाने का काम करती है, जो उनके विरोध में उठती है. इसी वजह से उन्होंने राहुल गांधी को दबाने का काम किया, लेकिन वह दबने वाले नहीं हैं. पीएम पुनिया ने आगे कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि मानहानि पर किसी नेता की सदस्यता खत्म कर दी गई हो. भाजपा सरकार ने यहा साजिशन किया है.

पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि राहुल गांधी लोकसभा में जनहित के मुद्दे उठाने का काम करते हैं. सरकार से सवाल करते हैं, राहुल गांधी सवाल करते है कि अडानी को वह अपनी विदेश यात्रा में कितनी बार साथ ले गए. वह सवाल करते हैं कि अडानी के पास मॉरीशस से आया हुआ 20 हजार करोड़ रुपया किसका है. मोदी सरकार विदेश यात्राओं में कितनी बार अडानी को अपने साथ ले गए. विदेश में अडानी को कितने ठेके मोदीजी ने दिलाए हैं. EPFO से अडानी के शेयर खरीदकर कर्मचारियों के भविष्य को अंधकार में धकेलने के क्या कारण है. उन्होंने कहा 2019 में सरकार को सिर्फ एक तिहाई वोट मिला, बाकी वोट अलग-अलग बंट गया. अगर सारे दल एक साथ आ जाएं तो 2024 में भाजपा का बुरा हाल होगा.


यह भी पढ़ें:मंत्री जितिन प्रसाद ने प्रियंका पर कसा तंज, बोले- जनता इन्हें पहले जवाब दे चुकी है

बहराइच: कांग्रेस सरकार में राज्यसभा सांसद रहे पीएल पुनिया शुक्रवार को बहराइच पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता की और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. पूर्व सांसद ने कहा कि बीजेपी सरकार अपने विरोधियों को दबाने का काम करती है. अगर सभी विपक्षी दल एक साथ आए तो 2024 में बीजेपी का बुरा हाल होगा.

पूर्व सांसद पीएल पुनिया का भाजपा पर हमला
कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता करते हुए पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर उस आवाज को दबाने का काम करती है, जो उनके विरोध में उठती है. इसी वजह से उन्होंने राहुल गांधी को दबाने का काम किया, लेकिन वह दबने वाले नहीं हैं. पीएम पुनिया ने आगे कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि मानहानि पर किसी नेता की सदस्यता खत्म कर दी गई हो. भाजपा सरकार ने यहा साजिशन किया है.

पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि राहुल गांधी लोकसभा में जनहित के मुद्दे उठाने का काम करते हैं. सरकार से सवाल करते हैं, राहुल गांधी सवाल करते है कि अडानी को वह अपनी विदेश यात्रा में कितनी बार साथ ले गए. वह सवाल करते हैं कि अडानी के पास मॉरीशस से आया हुआ 20 हजार करोड़ रुपया किसका है. मोदी सरकार विदेश यात्राओं में कितनी बार अडानी को अपने साथ ले गए. विदेश में अडानी को कितने ठेके मोदीजी ने दिलाए हैं. EPFO से अडानी के शेयर खरीदकर कर्मचारियों के भविष्य को अंधकार में धकेलने के क्या कारण है. उन्होंने कहा 2019 में सरकार को सिर्फ एक तिहाई वोट मिला, बाकी वोट अलग-अलग बंट गया. अगर सारे दल एक साथ आ जाएं तो 2024 में भाजपा का बुरा हाल होगा.


यह भी पढ़ें:मंत्री जितिन प्रसाद ने प्रियंका पर कसा तंज, बोले- जनता इन्हें पहले जवाब दे चुकी है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.