बहराइच : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का लखनऊ से बहराइच जाते समय कैसरगंज में भव्य स्वागत किया गया. ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का तहसील गेट के निकट भव्य स्वागत और अभिनन्दन किया. अखिलेश यादव ने भी हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया.
तेजवापुर ब्लॉक के टिकोरामोड़ पर महसी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर राजेश तिवारी के निर्देशन में सैकड़ों सपाइयों ने पूर्व मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. सायं करीब चार बजे पूर्व सीएम का काफिला टिकोरामोड़ पहुंचा. सड़क के किनारे खड़े कार्यकर्ताओं ने जब जोरदार नारे लगाने शुरू किए तो अचानक काफिला रुक गया.
वाहन का गेट खोल पूर्व सीएम ने दर्जनों कार्यकर्ताओं से हाथ मिलाकर उनका हौसला बढ़ाया. इस दौरान विशाल तिवारी, अबू अफसर खान, विकास तिवारी, हर्षवर्धन पांडेय, सौरभ सिंह, शिवाजी सिंह, अमित बाजपेयी और तनवीर रजा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.