ETV Bharat / state

खाक छानती रही वन विभाग की टीम, नजर नहीं आया तेंदुआ - लालापुरवा नेवादा

बहराइच में वन विभाग की टीम अभी तक तेंदुए को पकड़ने में नाकाम रही है. टीम लगातार तेंदुए की तलाश में जुटी हुई है. वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

Leopard in bahraich
बहराइच में तेंदुए का आतंक.
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 9:20 PM IST

बहराइच: रामगांव थाना क्षेत्र के लालापुरवा नेवादा के पास गन्ने के खेत में छिपे तेंदुए ने हमला कर किशोर को घायल कर दिया था. इसके बाद पहुंची वन विभाग की टीम कांबिंग करती रही, लेकिन तेंदुए का पता नहीं लगा सकी. अब तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने खेत में पिंजरा लगाया है.

बता दें कि सोमवार शाम किशोर महेश वर्मा खेत से घर लौट रहा था. गांव के पास पहुंचने पर गन्ने के खेत में छिपे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद से वन विभाग के कर्मचारी लगातार गांव के बाहर गन्ना, सरसो, गेहूं, अरहर के खेतों की खाक छान रहे हैं, लेकिन तेंदुए का कुछ पता नहीं चल सका है.

वन विभाग की कार्रवाई पगचिह्नों तक ही सीमित है. विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाकर बकरी बांधी है. बावजूद इसके वनकर्मियों के हाथ खाली हैं.

ग्रामीणों में दहशत
तेंदुए के न पकड़े जाने से ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीण सूरज ढलने के बाद गांव से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. परिवारीजनों ने बच्चों को बाहर घूमने से मना कर रखा है. क्षेत्रीय वनाधिकारी डीके सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम क्षेत्र में नजर बनाए हुए है. टीम में वन दारोगा दीपक सिंह, अमित कुमार वर्मा, लालचंद्र यादव, प्रताप सिंह राणा, वन रक्षक अवधेश कुमार ओझा और रमेश सिंह शामिल रहे.

बहराइच: रामगांव थाना क्षेत्र के लालापुरवा नेवादा के पास गन्ने के खेत में छिपे तेंदुए ने हमला कर किशोर को घायल कर दिया था. इसके बाद पहुंची वन विभाग की टीम कांबिंग करती रही, लेकिन तेंदुए का पता नहीं लगा सकी. अब तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने खेत में पिंजरा लगाया है.

बता दें कि सोमवार शाम किशोर महेश वर्मा खेत से घर लौट रहा था. गांव के पास पहुंचने पर गन्ने के खेत में छिपे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद से वन विभाग के कर्मचारी लगातार गांव के बाहर गन्ना, सरसो, गेहूं, अरहर के खेतों की खाक छान रहे हैं, लेकिन तेंदुए का कुछ पता नहीं चल सका है.

वन विभाग की कार्रवाई पगचिह्नों तक ही सीमित है. विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाकर बकरी बांधी है. बावजूद इसके वनकर्मियों के हाथ खाली हैं.

ग्रामीणों में दहशत
तेंदुए के न पकड़े जाने से ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीण सूरज ढलने के बाद गांव से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. परिवारीजनों ने बच्चों को बाहर घूमने से मना कर रखा है. क्षेत्रीय वनाधिकारी डीके सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम क्षेत्र में नजर बनाए हुए है. टीम में वन दारोगा दीपक सिंह, अमित कुमार वर्मा, लालचंद्र यादव, प्रताप सिंह राणा, वन रक्षक अवधेश कुमार ओझा और रमेश सिंह शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.