महसी (बहराइच): वन विभाग की टीम ने रामगांव और हरदी थाना क्षेत्र से शीशम और जामुन की लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया. पकड़ी गई ट्रॉलियों को रेंज कार्यालय में खड़ा कराकर सीज कर दिया गया है.
वन दरोगा अमित वर्मा ने बताया कि वे गुरुवार को गश्त पर थे. तड़के उन्हें रामगांव थाना क्षेत्र के नौतला के पास शीशम की लकड़ी से लदी ट्रॉली दिखाई दी. टीम के नजदीक पहुंचने पर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग गया. इस ट्रैक्टर ट्रॉली को रेंज कार्यालय में लाकर सीज कर दिया गया. दूसरी ओर वन विभाग की टीम ने महसी के निकट से जामुन की लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी है. वन दरोगा ने बताया कि किसी भी ठेकेदार की ओर से लकड़ी कटान और परिवहन के कागजात पेश नहीं किए गए हैं. लकड़कट्टों की जानकारी की जा रही है. दोनों ट्रॉलियों को सीज कर दिया गया है. सभी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.