बहराइच: जिले के थाना फखरपुर में तैनात दो सब इंस्पेक्टर और तीन सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. थाना फखरपुर क्षेत्र के मदन कोठी के पास प्रवासी श्रमिकों को मुंबई से लेकर बहराइच जा रही डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकरा गई थी. इसमें करीब 35 प्रवासी श्रमिक घायल हुए थे, जिसमें 31 को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती 31 प्रवासी श्रमिकों के सैंपल की जब जांच कराई गई तो उनमें से सात प्रवासी श्रमिक कोरोना पॉजिटिव पाये गये.
![policemen](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-bah-02-two-sub-inspectors-and-three-soldiers-turned-corona-positive-stirred-up-in-police-department-visual-bite-7203448_05062020180657_0506f_02571_219.jpg)
उसके बाद उनके संपर्क में आने वालों की पहचान कराई गई, जिनमें थाना फखरपुर के पुलिसकर्मी भी थे. इन्होंने ही घायलों को उठाकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा था. इनके सैंपल की भी जांच कराई गई, जिसमें प्रथम चरण में एक सिपाही और एक सब इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उसके बाद प्रशासन ने थाना फखरपुर में तैनात प्रभारी निरीक्षक से लेकर होमगार्ड तक के सैंपल जांच के लिए भेजे. इनमें तीन और पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए. इनमें एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाही शामिल हैं.
![policemen](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-bah-02-two-sub-inspectors-and-three-soldiers-turned-corona-positive-stirred-up-in-police-department-visual-bite-7203448_05062020180657_0506f_02571_974.jpg)
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने कहा कि थाने के अन्य सभी पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई. कोरोना पॉजिटिव निकले सभी पुलिसकर्मियों को एल-1 कोविड हॉस्पिटल चितौरा में भर्ती कराया गया है.