बहराइच: जिले में युवक के अपहरण का मामला सामने आया है. पुलिस की सक्रियता के चलते पांच अपहरणकर्ता गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पुलिस ने उनके कब्जे से कट्टा, कारतूस और चार पहिया वाहन बरामद किया है.
कानूनगो पूरा उत्तरी निवासी नरेश चंद्र खरे ने कोतवाली नगर पुलिस को सूचना दी की उनके पुत्र का अपहरण कर लिया गया है, जो कि अस्पताल चौराहे से घर वापस आ रहा था. तभी रास्ते में रिसिया होटल के बगल से अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. उन्होंने अपहरणकर्ताओं द्वारा उनके बेटे की हत्या किए जाने की आशंका जताई थी.
पांच अपहरणकर्ता गिरफ्तार
सूचना पर पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए सभी थानों को वाहन चेकिंग के निर्देश दिए. चेकिंग के दौरान थाना दरगाह शरीफ और कोतवाली नगर पुलिस ने झिंगहा घाट पुल के पास कार की चेकिंग के दौरान पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया और युवक को बचाया. गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं के पास से पुलिस ने देसी कट्टा, दो कारतूस और अपहरण में इस्तेमाल की गई कार बरामद की. अपर पुलिस अधीक्षक ने अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.
युवक के पिता की सूचना पर पुलिस को वाहन चेकिंग के निर्देश दिए गए थे. पुलिस की सक्रियता के चलते थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के झिंगहा घाट से अपहरणकर्ताओं के कब्जे से युवक को मुक्त कराया गया. अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने किया जाएगा.
-अजय प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक