ETV Bharat / state

बहराइच: भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के दौरान कैमरामैन सहित पांच कलाकार गिरफ्तार - थाना रानीपुर

यूपी के बहराइच में भोजपुरी फिल्म के कैमरामैन और हीरोइन सहित पांच कलाकारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पांचों के खिलाफ महामारी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पांचों बिना अनुमति के फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.

etv bharat
पांच कलाकार गिरफ्तार.
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 8:07 PM IST

बहराइच: जिले में थाना रानीपुर पुलिस ने भोजपुरी फिल्म के कैमरामैन और हीरोइन सहित पांच कलाकारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पांचों के खिलाफ महामारी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पांचों पर बिना अनुमति शूटिंग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने और महामारी फैलाना का आरोप लगा है.

कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन ने शर्तों के साथ लॉकडाउन खोला है. बुधवार को थाना रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत हुजूरपुर बहराइच-मार्ग पर कुछ लोग भोजपुरी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. सैकड़ों लोग शूटिंग और हीरो-हीरोइन को देखने के चक्कर में इकट्ठा हो गए. चौराहे पर भारी भीड़ इकट्ठा होने की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में एक महिला कलाकार और कैमरामैन भी शामिल हैं.

  • शूटिंग के दौरान उड़ीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां.
  • पांचों के खिलाफ महामारी अधिनियम, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज.

थाना रानीपुर के प्रभारी श्यामदेव चौधरी ने बताया कि कोविड-19 का संक्रमण पिछले कई महीनों से काफी तेज है. सीएम योगी ने सख्ती से लॉकडाउन लागू करने का निर्देश दिया है. इसकी सूचना लोगों को दे दी गई है. इसके बावजूद लोग खुलेआम लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे. भोजपुरी फिल्म की शूटिंग भी बिना अनुमति के कराई जा रही थी.

शूटिंग के दौरान भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. उनके इस कृत्य से महामारी फैलने की आशंका बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में महामारी अधिनियम, सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शूटिंग कर रहे भोजपुरी फिल्म के 5 कलाकारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार लोगों में महिला कलाकार और कैमरामैन भी शामिल हैं.

श्यामदेव चौधरी, प्रभारी, थाना रामपुर

बहराइच: जिले में थाना रानीपुर पुलिस ने भोजपुरी फिल्म के कैमरामैन और हीरोइन सहित पांच कलाकारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पांचों के खिलाफ महामारी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पांचों पर बिना अनुमति शूटिंग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने और महामारी फैलाना का आरोप लगा है.

कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन ने शर्तों के साथ लॉकडाउन खोला है. बुधवार को थाना रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत हुजूरपुर बहराइच-मार्ग पर कुछ लोग भोजपुरी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. सैकड़ों लोग शूटिंग और हीरो-हीरोइन को देखने के चक्कर में इकट्ठा हो गए. चौराहे पर भारी भीड़ इकट्ठा होने की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में एक महिला कलाकार और कैमरामैन भी शामिल हैं.

  • शूटिंग के दौरान उड़ीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां.
  • पांचों के खिलाफ महामारी अधिनियम, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज.

थाना रानीपुर के प्रभारी श्यामदेव चौधरी ने बताया कि कोविड-19 का संक्रमण पिछले कई महीनों से काफी तेज है. सीएम योगी ने सख्ती से लॉकडाउन लागू करने का निर्देश दिया है. इसकी सूचना लोगों को दे दी गई है. इसके बावजूद लोग खुलेआम लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे. भोजपुरी फिल्म की शूटिंग भी बिना अनुमति के कराई जा रही थी.

शूटिंग के दौरान भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. उनके इस कृत्य से महामारी फैलने की आशंका बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में महामारी अधिनियम, सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शूटिंग कर रहे भोजपुरी फिल्म के 5 कलाकारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार लोगों में महिला कलाकार और कैमरामैन भी शामिल हैं.

श्यामदेव चौधरी, प्रभारी, थाना रामपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.