बहराइच: जिले के रुपईडीहा थाना के दौलतपुर गांव में शाम को बिजली के खंभे में लगे तार में स्पार्किंग होने से आग लग गई. वही आग धीरे-धीरे गांव मे फैल गई. साथ ही आग की चपेट में आने से 8 घर जलकर राख हो गए. ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से घरों में रखे खाने-पीने के सामान सहित नगदी जलकर राख हो गई. ग्रामीणों का लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्र के लेखपाल ने नुकसान का आंकलन किया और जल्द मुआवजा दिलाने की बात कही.
पीड़ितों ने बताया कि उनकी सारी गृहस्थी जलकर नष्ट हो गई है. साथ ही खाने-पीने का जो सामान रखा था, वह भी जलकर नष्ट हो गया है. वहीं सालभर खाने के लिए जो अनाज जो इकट्ठा किया था, वह भी जलकर नष्ट हो गया.
इसे भी पढ़ें: यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5512 पहुंची, अब तक 138 की मौत