बहराइच: जिले में महाराज सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण में घोटाले का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में कोतवाली देहात में अपर परियोजना प्रबंधक ने तहरीर दी है. इस तहरीर के आधार पर 35 फर्मों व 5 मेडिकल कर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि बहराइच में मेडिकल कॉलेज के निर्माण का ठेका नोएडा की एक कंपनी को मिला था. उस कंपनी ने शासन में शिकायत की है कि उसके फर्जी लेटर को आधार बना कर करोड़ों रुपये की हेराफेरी की गई है. उस पत्र के आधार पर एक एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें कुछ अधिकारियों और फर्म पर भी आरोप लगाए गए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी. यह प्रकरण एक अच्छे मूल्य से संबंधित है. इसकी गंभीरता से विवेचना की जाएगी.
अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि अगर आवश्यकता पड़ी तो अन्य आर्थिक जांच एजेंसियों को भी इसकी जांच में शामिल किया जाएगा. यह मेडिकल कॉलेज के निर्माण का मामला है. इसमें करोड़ों की हेराफेरी हो सकती है. उन्होंने कहा कि विवेचना के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.