बहराइचः लगातार 20वें दिन से बढ़ रहे डीजल और पेट्रोल की कीमतों के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर आप के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित प्रदेश प्रवक्ता संतोष कुमारी के खिलाफ महामारी एक्ट समेत धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है. आप की प्रदेश प्रवक्ता संतोष कुमारी कार्यकर्ताओं के साथ पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही थी.
इस मामले में संतोष कुमारी का कहना है कि हमने या हमारे कार्यकर्ताओं ने किसी भी प्रकार का कोई उल्लंघन नहीं किया है. लगातार सरकार डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी करके आम आदमी को बड़ी परेशानी में डाल रही है. ऐसे में विरोध जताना हमारा मौलिक अधिकार है. अगर इस अधिकार को भी सरकार छीनना चाहती है तो यह सरकार का रवैया तानाशाह पूर्ण रवैया कहा जाएगा.
इसे भी पढ़ें- बहराइच: युवक की गला रेतकर हत्या का प्रयास, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती