ETV Bharat / state

मिट्टी निकालने को लेकर खूनी संघर्ष, एक की मौत - youth killed in Kaiser police station area

यूपी के बहराइच में मिट्टी निकालने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें चार लोग बुरी तरह से घायल हो गये. मारपीट में गंभीर रूप से घायल एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

भिर्गु पुरवा में मारपीट में एक की मौत.
भिर्गु पुरवा में मारपीट में एक की मौत.
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 6:35 PM IST

बहराइचः जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के मंझारा तौकली के भिर्गु पुरवा में विवादित जमीन से मिट्टी निकालने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें चार लोग बुरी तरह से घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल सीएचसी कैसरगंज पहुंचाया. यहां पर डॉक्टरों ने दो भाइयों की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था. मेडकिल कॉलेज में एक भाई की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

फावड़े से किया हमला, तीन तीन लोग घायल
कैसरगंज क्षेत्र के भिर्गु पुरवा में रामकिशुन प्रधानमंत्री आवास का निर्माण करा रहा था. मकान निर्माण के दौरान रामकिशुन ने विवादित जमीन से मिट्टी निकाल रहे थे. तभी मिट्टी निकालने को लेकर पड़ोसी से कहासुनी होने लगी. धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि जिस फावड़े से रामकिशुन मिट्टी निकाल रहा था उसी से और लाठी-डंडों से पांच लोगों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया. इस दौरान बीच बचाव करने आए रामकिशन के पिता नंदललाल गौतम और संतलाल सहित परिवार के एक सदस्य से हमलावरों ने जमकर मारपीट की. जिसमें रामकिशुन और संतालाल बुरी तरह घायल हो गए.

एक भाई जिंदगी और मौत की लड़ रहा जंग
सूचना पर पहुंची डायल 112 ने सभी घायलों को सीएचसी कैसरगंज पहुंचाया. हालत गंभीर होने पर रामकिशुन और संतलाल को डॉक्टरों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान रामकिशुन की मौत हो गई, जबकि संतलाल जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.रामकिशुन की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. कैसरगंज थाना अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने बताया संतलाल गौतम की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

बहराइचः जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के मंझारा तौकली के भिर्गु पुरवा में विवादित जमीन से मिट्टी निकालने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें चार लोग बुरी तरह से घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल सीएचसी कैसरगंज पहुंचाया. यहां पर डॉक्टरों ने दो भाइयों की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था. मेडकिल कॉलेज में एक भाई की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

फावड़े से किया हमला, तीन तीन लोग घायल
कैसरगंज क्षेत्र के भिर्गु पुरवा में रामकिशुन प्रधानमंत्री आवास का निर्माण करा रहा था. मकान निर्माण के दौरान रामकिशुन ने विवादित जमीन से मिट्टी निकाल रहे थे. तभी मिट्टी निकालने को लेकर पड़ोसी से कहासुनी होने लगी. धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि जिस फावड़े से रामकिशुन मिट्टी निकाल रहा था उसी से और लाठी-डंडों से पांच लोगों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया. इस दौरान बीच बचाव करने आए रामकिशन के पिता नंदललाल गौतम और संतलाल सहित परिवार के एक सदस्य से हमलावरों ने जमकर मारपीट की. जिसमें रामकिशुन और संतालाल बुरी तरह घायल हो गए.

एक भाई जिंदगी और मौत की लड़ रहा जंग
सूचना पर पहुंची डायल 112 ने सभी घायलों को सीएचसी कैसरगंज पहुंचाया. हालत गंभीर होने पर रामकिशुन और संतलाल को डॉक्टरों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान रामकिशुन की मौत हो गई, जबकि संतलाल जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.रामकिशुन की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. कैसरगंज थाना अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने बताया संतलाल गौतम की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.