बहराइच: जिले के रामगांव थाना इलाके में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद खूनी संघर्ष हो गया. मामला सराय मेहराबाद गांव का है. जहां दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. मारपीट की इस घटना में 16 लोग घायल हो गए. जिसके बाद मामले को बढ़ता देख ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
दो पक्षों में खूनी संघर्ष
मारपीट की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया. घायल लोगों को पुलिस ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया. थाना प्रभारी महेशचंद्र के अनुसार थाना क्षेत्र के सराय मेहराबाद गांव निवासी संतराम और गांव के पैरू के बीच चुनावी रंजिश चल रही थी. आरोप है कि पैरू शराब के नशे में अक्सर विपक्षी के दरवाजे पर पहुंचकर महिलाओं समेत परिवार वालों को गाली देकर अपमानित करता था. आरोप है कि गुरुवार की देर शाम पैरू के साथ 12 से अधिक लोगों ने संतराम के घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए हमला बोल दिया.
इस हमले में संतराम घायल हो गए. इसके साथ ही बीच-बचाव में आए लोगों को भी हमलावरों ने निशाना बनाया. मारपीट में तकरीबन 16 लोग चोटिल हो गये. संतराम, सुनीता देवी, त्रिलोकी, रजनी, बचनू, मदन रायदेवी, कमलेश समेत 16 लोग चोटिल हुए हैं. सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. मामले में संतराम की तहरीर पर पैरू समेत 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं दूसरे पक्ष पैरू की तहरीर पर संतराम समेत 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.