बहराइच: जिले में अपराधी बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे हैं. एसपी विपिन मिश्रा के निर्देशों के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे है. विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के कंछर में जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करने वाले दबंगो ने फायरिंग कर जमकर ईंट पत्थर चलाए. पीड़ित पक्ष की नामजद तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
थाना क्षेत्र के अहिरन पुरवा कंछर निवासी जमुना प्रसाद यादव पुत्र बाले की गांव में जमीन है. जमीन की बुनियाद भी भरी हुई थी. आरोप है कि गांव के कुछ दबंग जमीन पर जबरन अतिक्रमण कर रखा था. मंगलवार को जब वह अतिक्रमण हटवाने के लिए पहुंचे तो आरोप है कि जय शंकर यादव, जटाशंकर, दयाशंकर पुत्र गण तुलसीराम यादव और विजय बहादुर पुत्र रामलाल, भरत लाल और शिवम पुत्रगण विजय बहादुर और किशन पुत्र राजेंद्र प्रसाद और चार अन्य व्यक्ति मौके पर असलहों से लैस होकर पहुंचे.
इस दौरान फायरिंग कर ईंट पत्थर चलाया और पिटाई की. फायरिंग से नीव की बुनियाद टूट गई. विरोध करने पर रामप्रकाश, इंद्रावती, उरही देवी, सोनी देवी को भी मारपीट कर घायल कर दिया. थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.