बहराइच: पूरे देश में कोरोना वैक्सीन की खेप आ जाने के बाद कोरोना वैक्सीन लोगों को लगाई जा रही है. वैक्सीन के दूसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. इसी दौरान जिले के फखरपुर ब्लॉक में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक महिला स्वास्थ्यकर्मी को आज कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया. टीका लगने के कुछ घंटों बाद ही महिला स्वास्थ्यकर्मी को चक्कर आने लगे और घबराहट सी महसूस होने लगी. धीरे-धीरे उसकी हालत बिगड़ने लगी और देर रात हालत काफी बिगड़ गई. महिला को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लाया गया. यहां पर डॉक्टरों ने चिकित्सीय परीक्षण के बाद बताया कि हालत बिगड़ने का कारण कोरोना की वैक्सीन लगना है. डॉक्टरों के इलाज के बाद महिला स्वास्थ्यकर्मी की हालत में कुछ सुधार आया.
फखरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को वैक्सीन को लेकर हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक एएनएम को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया और उसके कुछ घंटे बाद ही उस महिला स्वास्थ्यकर्मी की हालत बिगड़ने लगी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने काफी प्रयास किया, लेकिन उसकी हालत स्थिर नहीं हो पाई. आनन-फानन में महिला को जिला चिकित्सालय भेजा गया. यहां पर डॉक्टरों ने किसी तरह स्थिति पर काबू पाया. महिला स्वास्थ्यकर्मी की हालत में सुधार हो गया है. मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ डीके सिंह ने बताया कि यह लक्षण कोरोना वैक्सीन लगने के कारण उत्पन्न हुए हैं.