ETV Bharat / state

बहराइच: बेटे को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गया पिता, जमकर हुआ संघर्ष

author img

By

Published : Sep 12, 2019, 9:59 AM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच में युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया. 15 मिनट के संघर्ष के बाद खूंखार तेंदुए के जबड़े से अपने बेटे को पिता ने छुड़ाया. घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

तेंदुए ने युवक पर किया हमला.

बहराइच: कतरनिया घाट संरक्षित वन जीव प्रभाग के सुजौली रेंज में तेंदुए ने युवक पर हमला कर दिया. जब वह जंगल के किनारे से किसी काम से जा रहा था. बेटे पर तेंदुए के हमले को देखकर पिता तेंदुए से भिड़ गया.

तेंदुए ने युवक पर किया हमला.

तेंदुए ने युवक पर किया हमला-

  • जिले के थाना सुजौली क्षेत्र के कैलाश नगर निवासी 15 वर्षीय कृपाराम मौर्या पुत्र त्रियुगी नारायण आज गिरजा पुरी फार्म जंगल के किनारे से कहीं जा रहा था.
  • झाड़ियों में बैठे तेंदुए ने अचानक से युवक पर हमला कर दिया.
  • पास में मौजूद पिता ने जब बेटे को तेंदुए के जबड़े में देखा तो उसके होश उड़ गए.
  • अपनी जान की परवाह किए बगैर जंगल में पड़ी एक सूखी लकड़ी के सहारे आक्रामक तेंदुए से भिड़ गया.
  • पन्द्रह मिनट तक संघर्ष कर पिता ने किसी तरह अपने बेटे की जान बचाई.

इसे भी पढ़ें-मोबाइल के नशे के आगे कुछ भी नहीं है तंबाकू-गांजा-भांग-शराब का नशा

करीब 15 मिनट के संघर्ष के बाद तेंदुए के जबड़े से अपने बेटे को छुड़ाया. उसके बाद भी तेंदुए ने हमले का प्रयास किया. शोर मचाना शुरू कर दिया. जिससे तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया.

-त्रियुगी नारायण , युवक के पिता

बहराइच: कतरनिया घाट संरक्षित वन जीव प्रभाग के सुजौली रेंज में तेंदुए ने युवक पर हमला कर दिया. जब वह जंगल के किनारे से किसी काम से जा रहा था. बेटे पर तेंदुए के हमले को देखकर पिता तेंदुए से भिड़ गया.

तेंदुए ने युवक पर किया हमला.

तेंदुए ने युवक पर किया हमला-

  • जिले के थाना सुजौली क्षेत्र के कैलाश नगर निवासी 15 वर्षीय कृपाराम मौर्या पुत्र त्रियुगी नारायण आज गिरजा पुरी फार्म जंगल के किनारे से कहीं जा रहा था.
  • झाड़ियों में बैठे तेंदुए ने अचानक से युवक पर हमला कर दिया.
  • पास में मौजूद पिता ने जब बेटे को तेंदुए के जबड़े में देखा तो उसके होश उड़ गए.
  • अपनी जान की परवाह किए बगैर जंगल में पड़ी एक सूखी लकड़ी के सहारे आक्रामक तेंदुए से भिड़ गया.
  • पन्द्रह मिनट तक संघर्ष कर पिता ने किसी तरह अपने बेटे की जान बचाई.

इसे भी पढ़ें-मोबाइल के नशे के आगे कुछ भी नहीं है तंबाकू-गांजा-भांग-शराब का नशा

करीब 15 मिनट के संघर्ष के बाद तेंदुए के जबड़े से अपने बेटे को छुड़ाया. उसके बाद भी तेंदुए ने हमले का प्रयास किया. शोर मचाना शुरू कर दिया. जिससे तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया.

-त्रियुगी नारायण , युवक के पिता

Intro:एंकर- बहराइच के कतरनिया घाट संरक्षित वन जीव प्रभाग के सुजौली रेंज में तेंदुए ने युवक पर उस समय हमला कर दिया जब वह जंगल के किनारे से किसी काम से जा रहा था । बेटे पर तेंदुए के हमले को देखकर पिता अपनी जान की परवाह किए बगैर तेंदुए से भिड़ गया। करीब 15 मिनट के संघर्ष के बाद वह खूंखार तेंदुए के जबड़े से अपने बेटे को छुड़ा लाया। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया ।Body:वीओ- 1- जिले के थाना सुजौली क्षेत्र के कैलाश नगर निवासी 15 वर्षीय कृपाराम मौर्या पुत्र त्रियुगी नारायण आज गिरजा पुरी फार्म जंगल के किनारे से कहीं जा रहा था। तभी झाड़ियों में बैठा तेंदुआ अचानक आक्रमण हो गया। और उसने युवक पर हमला कर दिया । पास में मौजूद पिता ने जब बेटे को तेंदुए के जबड़े में देखा तो उसके होश उड़ गए । लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी वह अपनी जान की परवाह किए बगैर जंगल में पड़ी एक सूखी लकड़ी के सहारे आक्रामक तेंदुए से भिड गया। पन्द्रह मिनट तक संघर्ष कर पिता ने किसी तरह अपने बेटे की जान बचाई । त्रियुगीनारायण ने बताया कि करीब 15 मिनट के संघर्ष के बाद वह तेंदुए के जबड़े से अपने बेटे को छुड़ा पाया । उन्होंने बताया कि उसके बाद भी तेंदुए ने हमले का प्रयास किया । लेकिन बहादुरी से उसका सामना करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। घायल युवक को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । और घटना की सूचना रेंज कार्यालय पर दी गई । घटना की सूचना पर वन दरोगा मयंक पांडे ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए मोतीपुर सीएससी भिजवाया ।
बाइट- 1-त्रियुगी नारायण पिता 2-मयंक पाण्डेय वन दरोगाConclusion:सैयद मसूद कादरी
94 15 15 1963
बहराइच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.