ETV Bharat / state

बहराइच: खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, 7 बोरा नकली कत्था बरामद - बहराइच समाचार

बहराइच में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को ट्रांसपोर्ट पर छापेमारी कर सात बोरा नकली कथा बरामद किया है. बरामद कत्थे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत सात लाख रुपये बताई जा रही है.

raid of food safety department
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की छापेमारी
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 8:41 AM IST

बहराइच: जिले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की छापेमारी में सात बोरा नकली कत्था बरामद हुआ है. बरामद कत्थे का नमूना जांच के लिए भेजा जा रहा है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि बरामद कत्थे को सील कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

खाद्य सुरक्षा और औषधि विभाग की टीम ने मंगलवार को ट्रांसपोर्ट पर छापेमारी कर सात बोरा नकली कथा बरामद किया है. बरामद कत्थे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत सात लाख रुपए से ऊपर बताई जा रही है.

क्या कहते हैं खाद्य सुरक्षा अधिकारी

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली कि नकली कत्था भारी पैमाने पर बहराइच में आपूर्ति किए जाने की तैयारी है. इस सूचना के आधार पर उन्होंने ट्रांसपोर्ट पर छापेमारी की तो पैकेट में पैक कत्थे की 7 बोरियां बरामद की गई. उन्होंने बताया कि कत्थे के पैकेट पर न तो कोई रजिस्ट्रेशन नंबर है, और ना ही आईएसआई का निशान है, जिसके आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बरामद कत्था नकली है. उन्होंने बताया कि कत्थे की कीमत एक हजार रुपये प्रति किलोग्राम है. इस आधार पर यह कत्था भी करीब सात लाख रुपये का हो सकता है, लेकिन वैध कागजात न होने के कारण इस कत्थे की वैधता पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है. फिलहाल कत्थे के पैकेट पर पंजीकरण नंबर और आईएसआई मार्क ना होने को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

बख्शे नहीं जाएंगे मिलावट खोर
दीपावली करीब आने पर खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से खाद्य सामग्रियों की मिलावट और उनके अवैध होने की संभावनाएं ज्यादा पाई जा रही है. इसी के आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग कभी मिठाई की दुकानों पर तो कभी नमकीन इत्यादि की फैक्ट्री पर छापेमारी कर रही है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि किसी भी दशा में नक्कालों तथा मिलावटखोरों को पनपने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी है कि जो भी माल बाजार में भेजा जाए वह पूरी तरीके से नियम के अनुरूप होना चाहिए. अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बहराइच: जिले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की छापेमारी में सात बोरा नकली कत्था बरामद हुआ है. बरामद कत्थे का नमूना जांच के लिए भेजा जा रहा है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि बरामद कत्थे को सील कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

खाद्य सुरक्षा और औषधि विभाग की टीम ने मंगलवार को ट्रांसपोर्ट पर छापेमारी कर सात बोरा नकली कथा बरामद किया है. बरामद कत्थे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत सात लाख रुपए से ऊपर बताई जा रही है.

क्या कहते हैं खाद्य सुरक्षा अधिकारी

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली कि नकली कत्था भारी पैमाने पर बहराइच में आपूर्ति किए जाने की तैयारी है. इस सूचना के आधार पर उन्होंने ट्रांसपोर्ट पर छापेमारी की तो पैकेट में पैक कत्थे की 7 बोरियां बरामद की गई. उन्होंने बताया कि कत्थे के पैकेट पर न तो कोई रजिस्ट्रेशन नंबर है, और ना ही आईएसआई का निशान है, जिसके आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बरामद कत्था नकली है. उन्होंने बताया कि कत्थे की कीमत एक हजार रुपये प्रति किलोग्राम है. इस आधार पर यह कत्था भी करीब सात लाख रुपये का हो सकता है, लेकिन वैध कागजात न होने के कारण इस कत्थे की वैधता पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है. फिलहाल कत्थे के पैकेट पर पंजीकरण नंबर और आईएसआई मार्क ना होने को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

बख्शे नहीं जाएंगे मिलावट खोर
दीपावली करीब आने पर खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से खाद्य सामग्रियों की मिलावट और उनके अवैध होने की संभावनाएं ज्यादा पाई जा रही है. इसी के आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग कभी मिठाई की दुकानों पर तो कभी नमकीन इत्यादि की फैक्ट्री पर छापेमारी कर रही है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि किसी भी दशा में नक्कालों तथा मिलावटखोरों को पनपने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी है कि जो भी माल बाजार में भेजा जाए वह पूरी तरीके से नियम के अनुरूप होना चाहिए. अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.