बहराइच: के नेतृत्व में आबकारी टीम ने कतर्नियाघाट जंगल से सटे गांवों में छापामारी कर 100 लीटर अवैध कच्ची शराब, 10 क्विंटल लहन और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. कार्रवाई के दौरान शराब की 12 भट्ठियों को नष्ट भी कराया गया है. शराब बनाने वाले पांच लोगो को आबकारी टीम ने मौके से पकड़ लिया. जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
आरोपियों को किया गिरफ्तार
अभियान के तहत कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सटे गांवों ककरहा, चुरवा, हरखापुर, लोनियन पुरवा और पसियान कुट्टी में छापामारी की गई. जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि छापामारी के दौरान तकरीबन 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई. शराब बनाने के लिए छिपा कर रखे गए 10 क्विंटल लहन को भी बरामद किया गया है. भट्ठियों और बरामद लहन को नष्ट कर दिया गया है. शराब बनाने के अन्य उपकरण भी मौके से बरामद किए गए हैं. छापामारी के दौरान अवैध शराब बनाने वाले लक्ष्मी राम, जगदीश, केशव, स्वामी दयाल, वीयत को गिरफ्तार किया गया है. छापामारी टीम में आबकारी निरीक्षक अरविंद सिंह, दिनेंद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार, अर्चना पांडेय, आशुतोष उपाध्याय आदि आबकारी कर्मी शामिल रहे.