बहराइच: जिले में यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया है. राजकीय इंटर कॉलेज और महाराज सिंह इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हाई स्कूल की परीक्षा का मूल्यांकन किया जा रहा है. मूल्यांकन स्थल पर कोरोना वायरस की दहशत दिखाई दे रही है.
मूल्यांकन के लिए केंद्रों में लगाई गई निरीक्षकों की सीटों पर एक दूसरे के बीच 1 मीटर से अधिक की दूरी रखी गई है. साथ ही कक्ष के बाहर सैनिटाइजर और हाथ धोने के लिए पानी और तोलिए की व्यवस्था की गई है. साथ ही मूल्यांकन केंद्र पर नियंत्रक द्वारा सावधानी के संबंध में एलाउंस कर निरीक्षकों को अवगत कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-बहराइच: खाने की गुणवत्ता को लेकर शिक्षकों का हंगामा
जिले में 3 विद्यालयों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. जहां पर उप नियंत्रक और निरीक्षकों की तैनाती कर उन्हें नियमों की जानकारी दे दी गई है. कोरोना के दृष्टिगत मूल्यांकन कक्ष में निरीक्षकों को एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी पर बिठाया गया है. मूल्यांकन केंद्रो में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ सैनिटाइजर और हाथ धोने के के लिए पानी और तौलिए की व्यवस्था की गई है.
-सुभाष चंद पांडे, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक