बहराइच: जिले में भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग के रुपईडीहा कस्बे में अतिक्रमण पर एएनएचआई का बुलडोजर चलाया गया. एनएचआई ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में नवाबगंज के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि समेत 250 लोगों का मकान ढहा दिया. विरोध करने पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि को पुलिस ने हिरासत में लिया, बाद में जमानत पर छोड़ा गया. एएनएचआई का अतिक्रमण हटाओ अभियान एसडीएम और सीओ नानपारा की मौजूदगी में चला. हालांकि अतिक्रमण हटाओ अभियान से कस्बावासियों में नाराजगी है.
बहराइच के अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग पर कस्बे के लोगों ने कब्जा कर लिया था. एनएचआई ने सभी को नोटिस देकर कब्जा हटाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद भी लोगों ने कब्जा नहीं हटाया. इस पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कस्बे में कब्जा हटवाया गया. 250 मकान पर जेसीबी चलाकर निर्माण कार्य ढहा दिया गया. इसमें छज्जा गिरने से एक युवक घायल हो गया. उसे एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. इससे कस्बे के लोगों में नाराजगी दिखी. कब्जा हटाने का विरोध कर रहे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया था, जिन्हें देर शाम को जमानत पर छोड़ा दिया गया है. कस्बे में भारी पुलिस फोर्स तैनाती दिखी.
रुपईडीहा कस्बा नेपालगंज-बहराइच अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बसा हुआ है. लगभग एक वर्ष पूर्व नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने कस्बे का मुआयना किया. निरीक्षण के दौरान दोनों पटरियों पर कब्जा दिखा. इस पर अधिकारियों ने दोनों ओर 15-15 मीटर सड़क पटरी छोड़ने के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद कब्जा नहीं छोड़ा गया. इस पर एनएचआई के अधिकारियों ने कब्जा हटवाने के निर्देश दिए, लेकिन कब्जा नहीं हटा.
इस पर सोमवार को उपजिलाधिकारी रामआसरे वर्मा, सीओ डॉ. जंग बहादुर यादव, कई थानों की पुलिस फोर्स, पीएसी और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी पहुंच गए. अधिकारियों ने जेसीबी लगाकर कब्जा हटवाया. इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों पटरियों पर बने मकान, स्कूल, पेट्रोल पंप के दीवार समेत लगभग 250 मकानों के आगे का हिस्सा तोड़ दिया गया.
कब्जा हटवाते समय छज्जा गिरने से श्रीराम गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. नोटिस और बिना नोटिस वाले लोगों का मकान ढहाने से कस्बे के लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. वहीं कस्बा निवासी ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज प्रतिनिधि हरिश्चंद्र गुप्ता उर्फ बंटू का विद्यालय, इंडेन गैस एजेंसी के सामने का हिस्सा भी तोड़ दिया गया, जबकि ब्लॉक प्रमुख इसका शुरू से विरोध कर रहे थे. इस पर पुलिस ने शांतिभंग की आशंका पर ब्लॉक प्रमुख को हिरासत में ले लिया. देर शाम जमानत मिलने पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि को छोड़ दिया गया है.