बहराइच: नगर पालिका परिषद के कार्य अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. कर अधिकारी का आरोप है कि उनके ऑफिस में घुसकर उनकी पिटाई की गई है. घटना को लेकर नगर पालिका कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों ने मार्ग जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
बहराइच की नगर पालिका परिषद में शनिवार को कर अधिकारी और एक अधिवक्ता के बीच विवाद हो गया. जिसको लेकर कर्मचारियों में नाराजगी है. विवाद के चलते नगर पालिका अधिकारियों ने ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. घटना की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट और कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से बातचीत शुरू की. उन्होंने बताया कि आज नगर पालिका परिषद के कर अधिकारी के साथ एक अधिवक्ता का विवाद हुआ है. जिसको लेकर वह दोनों पक्षों से बातचीत कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में सभी सहयोग दें. दोनों पक्षों से वार्ता के बाद मामले का समाधान निकाल लिया जाएगा. फिलहाल कर अधिकारी ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है.
इसे भी पढ़ें- PM मोदी का काशी दौरा: आज तैयारियों का जायजा लेने आ सकते हैं CM योगी