बहराइच: हरदी थाना क्षेत्र के परसोहना गांव में बुधवार रात एक जमीन पर छप्पर चढ़ाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना में आठ लोग घायल हो गए. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आगजनी करने का आरोप लगाया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
दरअसल, हरदी थाना क्षेत्र के परसोहना गांव निवासी सुंदरलाल और नीता देवी के बीच एक जमीन पर छप्पर चढ़ाने को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट में बाऊर, नीता, कौशल, लालजी, सुंदर, सोनम, संगीता व भूरे घायल हो गए. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आगजनी करने का आरोप भी लगाया है.
घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है. सोनम और संगीता की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. हरदी थाना एसओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों पक्षों की ओर से खुद अपने-अपने छप्पर में आग लगाए जाने की बात सामने आई है. मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.