बहराइच: रिसिया थाने में तैनात सिपाही के आवास पर शराब पार्टी में हंगामा और सिपाहियों द्वारा आपस में मारपीट की गई थी. मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने सिपाही महेश शुक्ला सहित आठ सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. एसपी डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक नगर को सौंपी है.
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि 20 सितंबर 2020 की रात में रिसिया थाने में तैनात सिपाही महेश शुक्ला के आवास पर आयोजित पार्टी ने शराब पीकर सिपाहियों द्वारा हंगामा किया गया. हंगामे के बाद सिपाहियों द्वारा आपस में मारपीट भी की गई. इस घटना की सूचना सिपाहियों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं दी गई.
इस आरोप में सिपाही महेश शुक्ला, राजेश यादव, अमित यादव, अजय यादव, पंकज यादव, विनोद यादव, पवन यादव और अफजल खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक नगर को सौंपी गई है.