बहराइच: देहात कोतवाली क्षेत्र के बहराइच लखनऊ-हाईवे स्थित टिकोरा मोड़ के पास रविवार को हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पिकअप से टकरा गया. हादसे में ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. चालक को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसकी वहां पहुंचने से पहले ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंः तेज रफ्तार पिकअप ने ली महिला की जान
क्षेत्राधिकारी नगर टीएन दुबे ने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के दुलारपुर निवासी 25 वर्षीय सनौवर रिक्शा लेकर मरौचा से बहराइच जिला मुख्यालय की तरफ आ रहा था. टिकोरा मोड़ चौकी क्षेत्र में ई-रिक्शा सड़क किनारे खड़ी पिकअप में घुस गया. हादसे में सनौवर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. वहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सीओ ने बताया कि दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है.