ETV Bharat / state

हत्या की आशंका के चलते व्यक्ति का कब्र से निकाला शव - gram panchayat alahiyapurट

बहराइच के ग्राम पंचायत अलाहियापुर में मोहम्मद आसिफ उर्फ मोइनुद्दीन नामक एक व्यक्ति का शव कब्र से बाहर निकलवाया गया. साथ ही पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

etv bharat
व्यक्ति का कब्र से निकाला शव
author img

By

Published : May 5, 2022, 9:26 PM IST

बहराइच : जनपद के कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अलाहियापुर में एक माह पूर्व मोहम्मद आसिफ उर्फ मोइनुद्दीन नामक एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इसके चलते महिला ने अपने पति की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस अधीक्षक से मिलकर मुकदमा पंजीकृत कर जांच कराने की मांग की थी. इसी के चलते पुलिस बल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्रिस्तान पहुंचे और मृतक के शव की खोदवाई कराई. थाना अध्यक्ष कैसरगंज के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

महिला का आरोप था कि उसके पति मोहम्मद आसिफ किसी के बुलाने पर जल्दी से घर की अलमारी में रखा 87 हजार रुपये लेकर मोटरसाइकिल पर कहीं चले गए. एक घंटा बीत जाने के बाद गांव के राम सिंह और इरफान ने उनके देवर खुर्शीद और चाचा को बताया कि मोइनुद्दीन प्राइमरी स्कूल के पास रोड पर गिरा पड़ा हैं. इसके चलते परिजनों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन सभी लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि मोइनुद्दीन बेसुध हालत में पड़ा है. इसके बाद पीड़ित परिवार सरकारी एंबुलेंस से मोइनुद्दीन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- रामपुर पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

वहीं, घटना की सूचना महिला के ससुर ने थानाध्यक्ष कैसरगंज को दी जिस पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में तो ले लिया. शाम को ही छोड़ दिया. इस दौरान महिला का आरोप है कि उन लोगों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिसके चलते परिजनों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. तब न्यायालय के आदेश से गुरुवार को कब्र से मोइनुद्दीन का शव खुदवाया गया और पुनः पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बहराइच : जनपद के कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अलाहियापुर में एक माह पूर्व मोहम्मद आसिफ उर्फ मोइनुद्दीन नामक एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इसके चलते महिला ने अपने पति की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस अधीक्षक से मिलकर मुकदमा पंजीकृत कर जांच कराने की मांग की थी. इसी के चलते पुलिस बल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्रिस्तान पहुंचे और मृतक के शव की खोदवाई कराई. थाना अध्यक्ष कैसरगंज के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

महिला का आरोप था कि उसके पति मोहम्मद आसिफ किसी के बुलाने पर जल्दी से घर की अलमारी में रखा 87 हजार रुपये लेकर मोटरसाइकिल पर कहीं चले गए. एक घंटा बीत जाने के बाद गांव के राम सिंह और इरफान ने उनके देवर खुर्शीद और चाचा को बताया कि मोइनुद्दीन प्राइमरी स्कूल के पास रोड पर गिरा पड़ा हैं. इसके चलते परिजनों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन सभी लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि मोइनुद्दीन बेसुध हालत में पड़ा है. इसके बाद पीड़ित परिवार सरकारी एंबुलेंस से मोइनुद्दीन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- रामपुर पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

वहीं, घटना की सूचना महिला के ससुर ने थानाध्यक्ष कैसरगंज को दी जिस पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में तो ले लिया. शाम को ही छोड़ दिया. इस दौरान महिला का आरोप है कि उन लोगों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिसके चलते परिजनों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. तब न्यायालय के आदेश से गुरुवार को कब्र से मोइनुद्दीन का शव खुदवाया गया और पुनः पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.