बहराइच: जिले में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के साथ-साथ गरीब और जरूरतमंद असहाय लोगों तक मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पर सहायता पहुंचायी जा रही है. इस मुहिम में जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा लगे हैं. डीएम और एसपी ने आज वन ग्राम भवानीपुर और बिछिया का भ्रमण कर गरीब असहाय और जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न के पैकेट उपलब्ध कराए.
मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की कोरोना को खत्म करने की मुहिम में जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा लगे हुए हैं. विश्व स्वास्थ संगठन और संयुक्त राष्ट्र द्वारा (कोविड-19) को महामारी घोषित किए जाने के बाद उत्पन्न विषम परिस्थितियों में बहराइच में लॉकडाउन का प्रभावी पालन कराया जा रहा है. ऐसी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों विशेषकर जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में खाद्यान्न सामग्री, फल, दूध, सब्जी और पानी की डोर टू डोर आपूर्ति सुनिश्चित हो, इसका जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा पहुंचे.
डीएम ने कतरनिया घाट वन्य जीव प्रभाग के आस-पास स्थित क्षेत्रों का भ्रमण कर हालात का जायजा लिया. उन्होंने वन ग्राम भवानीपुर और बिछिया में जाकर गरीब असहाय और जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य खाद्यान्न का पैकेट बांटे. उनके साथ एसडीएम खंड विकास अधिकारी मिहीपुरवा सहित तमाम लोग मौजूद रहे.