बहराइच: जनपद में जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने नगर का भ्रमण कर लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान निर्धारित अवधि के बाद खुली पाई गई दुकानों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
नेपाल सीमावर्ती जनपद बहराइच कोरोना संक्रमण की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता रहा है. वहीं प्रशासन द्वारा शासन के निर्देश के अनुरूप लॉक डाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराए जाने के कारण कोरोना पर काफी हद तक नियंत्रण रहा है. जिले में अब तक 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें से आठ मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 17 पॉजिटिव मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.
सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुलेंगी दुकानें
जिले में प्रशासन और उद्योग व्यापार मंडल ने क्रमबद्ध तरीके से सशर्त बाजार खोलने का निर्णय लिया है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, सैनिटाइजेशन और मास्क लगाना अनिवार्य है. दुकान खुलने की समय सीमा सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है.
जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने घंटाघर से छावनी बाजार, चांदपुरा, झिंगहाघाट से अमीरमाह, पुराना नानपारा बस स्टैंड होते हुए घंटाघर का भ्रमण किया. इस दौरान नियमों का पालन न करने वाले कई वाहनों का चालान भी किया गया.