बहराइच: जिले के थाना दरगाह शरीफ स्थित गुलामअलीपुरा और फ्रीगंज को हाॅटस्पॉट एरिया चिह्नित किया गया है. इस दौरान डीएम शंभु कुमार और एसपी डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने इन हाॅटस्पॉट एरिया का निरीक्षण किया. साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए.
अधिकारियों को दिए गए जरूरी दिशा-निर्देश
अधिकारियों से कोविड-19 के फैलाव को रोकने, बचाव और नियंत्रण के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए. साथ ही शासन की तरफ से दिए गए निर्देशों के अनुरूप सुरक्षात्मक प्रोटोकाल, स्वास्थ्य परीक्षण और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने के निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान सहायक नोडल अधिकारी पवन कुमार को निर्देश दिया गया कि सभी प्रकार की गतिविधियों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराएं. साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि हाॅटस्पॉट क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आवश्यक खाद्य सामग्री प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो.