ETV Bharat / state

बहराइच: डीएम और एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

बहराइच के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया. साथ ही बैरकों का सघन निरीक्षण कर जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 28, 2020, 10:36 PM IST

बहराइच: जिलाधिकारी शम्भु कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने जिला कारागार का निरीक्षण किया. कारागार प्रशासन द्वारा बन्दियों को मुहैया कराई जा रही सुविधाओं और कारागार की साफ-सफाई की जानकारी ली. साथ ही निरुद्ध बन्दियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाये जाने हेतु की गई व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया.

इससे पहले जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जेल प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर आजीवन कारावास की सजा पाए हुए बन्दियों की समय पूर्व रिहाई के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

सभी बैरकों का किया गया सघन निरीक्षण
जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बैरक संख्या 10 एबीसी, बैरक 3 एबीसीडी और बैरक 4 एबी कारागार अस्पताल, महिला बैरक, बाल बैरक सहित अन्य बैरकों का सघन निरीक्षण कर जायजा लिया. कारागार अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मृत्युंजय पाठक से दवा आदि की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई.

जेल प्रशासन को दिया गया निर्देश
निरीक्षण के दौरान कारागार की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं. डीएम और एसपी ने जेल प्रशासन के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरी सजगता और सतर्कता बनाये रखें.

जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस सूरज पटेल, प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी/जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, करागार अधीक्षक एएन त्रिपाठी, जेलर बीके शुक्ल, डिप्टी जेलर अखिलेश कुमार और एसके त्रिपाठी, चिकित्सक मृत्युंजय पाठक और अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे.

बहराइच: जिलाधिकारी शम्भु कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने जिला कारागार का निरीक्षण किया. कारागार प्रशासन द्वारा बन्दियों को मुहैया कराई जा रही सुविधाओं और कारागार की साफ-सफाई की जानकारी ली. साथ ही निरुद्ध बन्दियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाये जाने हेतु की गई व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया.

इससे पहले जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जेल प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर आजीवन कारावास की सजा पाए हुए बन्दियों की समय पूर्व रिहाई के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

सभी बैरकों का किया गया सघन निरीक्षण
जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बैरक संख्या 10 एबीसी, बैरक 3 एबीसीडी और बैरक 4 एबी कारागार अस्पताल, महिला बैरक, बाल बैरक सहित अन्य बैरकों का सघन निरीक्षण कर जायजा लिया. कारागार अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मृत्युंजय पाठक से दवा आदि की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई.

जेल प्रशासन को दिया गया निर्देश
निरीक्षण के दौरान कारागार की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं. डीएम और एसपी ने जेल प्रशासन के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरी सजगता और सतर्कता बनाये रखें.

जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस सूरज पटेल, प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी/जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, करागार अधीक्षक एएन त्रिपाठी, जेलर बीके शुक्ल, डिप्टी जेलर अखिलेश कुमार और एसके त्रिपाठी, चिकित्सक मृत्युंजय पाठक और अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.