ETV Bharat / state

बहराइच: डीएम और भाजपा विधायक ने बाढ़ पीड़ितों में वितरित किया खाद्यान्न - coronavirus

बहराइच में जिलाधिकारी शंभू कुमार और महसी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने महसी तहसील क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों को खाद्यान्न किट, कोलोरीन की टैबलेट और तरपोलीन शीट वितरित किया है.

जरुरतमंदों को राहत सामग्री देते डीएम.
जरुरतमंदों को राहत सामग्री देते डीएम.
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 12:30 PM IST

बहराइच: जिले में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जिलाधिकारी और भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने हाथ आगे बढ़ाए हैं. जिलाधिकारी शंभू कुमार और महसी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने महसी तहसील क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों को खाद्यान्न किट, कोलोरीन की टेबलेट और तरपोलीन शीट वितरित किया है. जिलाधिकारी शंभू कुमार ने तहसील प्रशासन को बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

बहराइच में जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को राहत उपलब्ध करानी शुरू कर दी गई है. सोमवार को तहसील महसी के बाढ़ प्रभावित ग्राम कायमपुर, गोलागंज व ग्राम बौण्डी के मजरा शुकुलपुरवा के बाढ़ प्रभावित 100 लोगों को राहत सामग्री किट, क्लोरीन टैबलेट के पैकेट के साथ-साथ 800 लोगों को बारिश के पानी से सुरक्षा हेतु तारपोलीन शीट का वितरण किया.

वितरण का कार्य जिलाधिकारी शंभू कुमार और क्षेत्रीय विधायक सुरेश्वर सिंह की उपस्थिति में किया गया. जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई प्रत्येक खाद्यान्न किट में आटा व चावल 10-10 किलो, भूना चना 2 किलो, दाल अरहर 2 किलो, नमक 500 ग्राम, हल्दी, मिर्च व धनिया 250-250 ग्राम, रिफाइण्ड तेल 1 लीटर, मोमबत्ती व माचिस 1-1 पैकेट, बिस्किट 10 पैकेट के साथ-साथ आलू 10 किलो व लाई 5 किलो का वितरण किया गया.

क्लोरीन टेबलेट और तारपोलीन शीट भी बांटे
इस मौके पर जिलाधिकारी व विधायक महसी ने तहसील प्रशासन महसी के अधिकारियों के साथ एनडीआरएफ की मोटर बोट से ग्राम कायमपुर में जाकर 22 प्रभावित लोगों को खाद्यान्न किट, क्लोरीन टेबलेट के पैकेट व तारपोलीन शीट का वितरण किया. उसके पश्चात बाढ़ राहत केन्द्र प्राथमिक विद्यालय शारदा सिंह पुरवा में जिलाधिकारी ने गोलागंज के 27 व ग्राम बौण्डी के मजरा शुकुलपुरवा के 51 बाढ़ प्रभावित लोगों को खाद्यान्न किट, क्लोरीन टेबलेट के पैकेट व तारपोलीन शीट का वितरण किया.

जरूरतमंद लोगों के मदद करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने तहसील प्रशासन तथा बाढ़ से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमण शील रहकर स्थिति का जायजा लेते रहें. सभी प्रभावित लोगों को शासन द्वारा राहत एवं सहायता त्वरित उपलब्ध कराएं. इस समय उप जिलाधिकारी महसी एस.एन. त्रिपाठी, तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी तथा एन.डी.आर.एफ. टीम के सदस्य मौजूद रहे.

बहराइच: जिले में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जिलाधिकारी और भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने हाथ आगे बढ़ाए हैं. जिलाधिकारी शंभू कुमार और महसी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने महसी तहसील क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों को खाद्यान्न किट, कोलोरीन की टेबलेट और तरपोलीन शीट वितरित किया है. जिलाधिकारी शंभू कुमार ने तहसील प्रशासन को बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

बहराइच में जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को राहत उपलब्ध करानी शुरू कर दी गई है. सोमवार को तहसील महसी के बाढ़ प्रभावित ग्राम कायमपुर, गोलागंज व ग्राम बौण्डी के मजरा शुकुलपुरवा के बाढ़ प्रभावित 100 लोगों को राहत सामग्री किट, क्लोरीन टैबलेट के पैकेट के साथ-साथ 800 लोगों को बारिश के पानी से सुरक्षा हेतु तारपोलीन शीट का वितरण किया.

वितरण का कार्य जिलाधिकारी शंभू कुमार और क्षेत्रीय विधायक सुरेश्वर सिंह की उपस्थिति में किया गया. जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई प्रत्येक खाद्यान्न किट में आटा व चावल 10-10 किलो, भूना चना 2 किलो, दाल अरहर 2 किलो, नमक 500 ग्राम, हल्दी, मिर्च व धनिया 250-250 ग्राम, रिफाइण्ड तेल 1 लीटर, मोमबत्ती व माचिस 1-1 पैकेट, बिस्किट 10 पैकेट के साथ-साथ आलू 10 किलो व लाई 5 किलो का वितरण किया गया.

क्लोरीन टेबलेट और तारपोलीन शीट भी बांटे
इस मौके पर जिलाधिकारी व विधायक महसी ने तहसील प्रशासन महसी के अधिकारियों के साथ एनडीआरएफ की मोटर बोट से ग्राम कायमपुर में जाकर 22 प्रभावित लोगों को खाद्यान्न किट, क्लोरीन टेबलेट के पैकेट व तारपोलीन शीट का वितरण किया. उसके पश्चात बाढ़ राहत केन्द्र प्राथमिक विद्यालय शारदा सिंह पुरवा में जिलाधिकारी ने गोलागंज के 27 व ग्राम बौण्डी के मजरा शुकुलपुरवा के 51 बाढ़ प्रभावित लोगों को खाद्यान्न किट, क्लोरीन टेबलेट के पैकेट व तारपोलीन शीट का वितरण किया.

जरूरतमंद लोगों के मदद करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने तहसील प्रशासन तथा बाढ़ से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमण शील रहकर स्थिति का जायजा लेते रहें. सभी प्रभावित लोगों को शासन द्वारा राहत एवं सहायता त्वरित उपलब्ध कराएं. इस समय उप जिलाधिकारी महसी एस.एन. त्रिपाठी, तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी तथा एन.डी.आर.एफ. टीम के सदस्य मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.