ETV Bharat / state

बहराइच: कोरोना वायरस को लेकर जिलाधिकारी ने की अधिकारियों के साथ बैठक - बहराइच खबर

यूपी के बहराइच में कोरोना वायरस को लेकर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी और जिले के स्वास्थ सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम ने कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए एक सप्ताह तक निगरानी रखने का कहा.

कोरोना वायरस को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक.
कोरोना वायरस को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक.
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 9:48 AM IST

बहराइच: जिले में कोरोना वायरस के प्रभावी रोकथाम के लिए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय में स्थापित कोरोना वायरस वार रूम में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में निर्देश दिया कि जिले में कोरोना वायरस के रोकथाम में स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभागों को लगातार एक सप्ताह तक युद्ध स्तर पर निगरानी रखना है. अभी तक जनपद में कोरोना वायरस के एक भी केस न मिलना यह हमारी अभी तक की सफलता है. आगे भी सभी को टीम भावना से लगातार इसी प्रकार निगरानी रखना है. जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक ब्लाक में 10 टीमों का गठन किया जाए. टीम के पास माक्स, सैनिटाइजर, साबुन,हैंड ग्लब्स, स्ट्रीकर, शपथ पत्र, फार्मेट एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध रहे.

कोरोना वायरस को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक.

जिलाधिकारी शंभू कुमार ने यह भीं निर्देश दिया कि विदेश एवं अन्य प्रदेशों से आये हुए व्यक्तियों का शत प्रतिशत सत्यापन किया जाए. साथ ही यह भी सत्यापन किया जाए कि ऐसे व्यक्तियों द्वारा होम आईसोलेशन नियम का पालन किया जा रहा है अथवा नहीं. होम आईसोलेशन से सम्बन्धित व्यक्ति के घर पर स्टीकर, प्रचार सामग्री चस्पा किया जाय. साथ ही होम आईसोलेशन से सम्बन्धित सभी दिशा निर्देशों की जानकारी भी सम्बन्धित को दी जाए. सत्यापन की कार्रवाई ग्राम प्रधान, आशा, आंगनबाड़ी एवं सम्बन्धित क्षेत्र के बीट सिपाही द्वारा समन्वय बनाकर की जाए.

इसे भी पढ़ें-बहराइच: जनता कर्फ्यू में नेपाल के अधिकारियों ने दिया योगदान

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि सम्बन्धित व्यक्ति एवं परिवार के अन्य सदस्यों से भी बुखार, सूखी खांसी, सांस लेने में परेशानी जैसी जानकारी प्राप्त करते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग के महत्व के बारे में बताया जाए. सत्यापन की कार्रवाई के दौरान यदि किसी व्यक्ति में किसी भी प्रकार का कोई लक्षण दिखाई देता है तो तत्काल सम्बन्धित प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक को अवगत कराया जाए. सत्यापन के दौरान टीम के सभी सदस्य मास्क, हैण्ड सैनेटाइजर, साबुन तथा अन्य बचाव के प्रोटेक्शन साधनों का उपयोग करेंगें और एक से डेढ़ मीटर की दूरी बनाकर वार्ता करेगें.

बहराइच: जिले में कोरोना वायरस के प्रभावी रोकथाम के लिए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय में स्थापित कोरोना वायरस वार रूम में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में निर्देश दिया कि जिले में कोरोना वायरस के रोकथाम में स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभागों को लगातार एक सप्ताह तक युद्ध स्तर पर निगरानी रखना है. अभी तक जनपद में कोरोना वायरस के एक भी केस न मिलना यह हमारी अभी तक की सफलता है. आगे भी सभी को टीम भावना से लगातार इसी प्रकार निगरानी रखना है. जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक ब्लाक में 10 टीमों का गठन किया जाए. टीम के पास माक्स, सैनिटाइजर, साबुन,हैंड ग्लब्स, स्ट्रीकर, शपथ पत्र, फार्मेट एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध रहे.

कोरोना वायरस को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक.

जिलाधिकारी शंभू कुमार ने यह भीं निर्देश दिया कि विदेश एवं अन्य प्रदेशों से आये हुए व्यक्तियों का शत प्रतिशत सत्यापन किया जाए. साथ ही यह भी सत्यापन किया जाए कि ऐसे व्यक्तियों द्वारा होम आईसोलेशन नियम का पालन किया जा रहा है अथवा नहीं. होम आईसोलेशन से सम्बन्धित व्यक्ति के घर पर स्टीकर, प्रचार सामग्री चस्पा किया जाय. साथ ही होम आईसोलेशन से सम्बन्धित सभी दिशा निर्देशों की जानकारी भी सम्बन्धित को दी जाए. सत्यापन की कार्रवाई ग्राम प्रधान, आशा, आंगनबाड़ी एवं सम्बन्धित क्षेत्र के बीट सिपाही द्वारा समन्वय बनाकर की जाए.

इसे भी पढ़ें-बहराइच: जनता कर्फ्यू में नेपाल के अधिकारियों ने दिया योगदान

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि सम्बन्धित व्यक्ति एवं परिवार के अन्य सदस्यों से भी बुखार, सूखी खांसी, सांस लेने में परेशानी जैसी जानकारी प्राप्त करते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग के महत्व के बारे में बताया जाए. सत्यापन की कार्रवाई के दौरान यदि किसी व्यक्ति में किसी भी प्रकार का कोई लक्षण दिखाई देता है तो तत्काल सम्बन्धित प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक को अवगत कराया जाए. सत्यापन के दौरान टीम के सभी सदस्य मास्क, हैण्ड सैनेटाइजर, साबुन तथा अन्य बचाव के प्रोटेक्शन साधनों का उपयोग करेंगें और एक से डेढ़ मीटर की दूरी बनाकर वार्ता करेगें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.