बहराइच: जनपद में जिलाधिकारी शंभू कुमार ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य का जायजा लिया. उन्होंने मूल्यांकन केंद्र महाराज सिंह इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने मूल्यांकन केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जाने के लिए निर्देश जारी किए.
जिलाधिकारी ने जारी किया निर्देश
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि जिलाधिकारी शंभू कुमार ने महाराज सिंह इंटर कॉलेज मूल्यांकन केन्द्र का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने लॉक रूम, उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण और जमा किए जाने की प्रक्रिया एवं रख-रखाव की व्यवस्था का जायजा लिया.
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. इसके साथ ही मूल्यांकन केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई का कार्य मानक के अनुरूप की जाये. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अरविंद चौहान, नगर मजिस्ट्रेट जयप्रकाश, पर्यवेक्षक श्रीमती कृष्णा, सह उप नियंत्रक आरसी पांडे सहित सहयोगी कर्मचारी मौजूद रहे.