बहराइच: शनिवार को डीआईजी देवीपाटन डॉ. राकेश सिंह ने जिले की चौकी घाघरा घाट और बहराइच से सटे हुए गोण्डा बॉर्डर का निरीक्षण किया. डीआईजी ने इस दौरान भंभुआ पुलिस चौकी थाना कर्नलगंज जनपद गोण्डा और पुलिस चौकी घाघरा घाट सीमा का निरीक्षण कर जनपदीय सीमा में प्रवेश करने वाले श्रमिकों व निजी वाहनों से आने वाले नागरिकों से पूछताछ की. इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली.
इस दौरान डीआईजी डॉ. राकेश सिंह ने सीमा में प्रवेश करने वाले श्रमिकों को भोजन का प्रबन्ध कर उनको भोजन कराया गया. इसके साथ ही डीआईजी ने सीमाओं पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की संख्या और उनका यात्रा विवरण अंकित करने को कहा.
उन्होंने पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर कार्यों को करने के निर्देश दिए. साथ ही डीआईजी ने पुलिसकर्मियोंं से कहा कि कोई भी श्रमिक भूखा न सोए और न ही किसी को पैदल यात्रा करने दी जाए.
वहीं इस दौरान डीआईजी ने सीमा सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने और कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रदान की गयी पीपीई किट को पहनकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 155 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3,214