ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, घोसी में अतिआत्मविश्वास से हारी बीजेपी, 2024 में जनता निकालेगी सपा की हवा - 2024 में खिलेगा कमल

बहराइच में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि घोसी में हम अतिआत्मविश्वास के कारण हारे. वहीं, उन्होंने कहा कि सपा जो गब्बारे की तरह फूली हुई है, 2024 में जनता उसकी हवा निकालकर कमल खिलाएगी.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 10, 2023, 9:37 PM IST

घोसी में अतिआत्मविश्वास से हारी बीजेपी, 2024 में जनता निकालेगी सपा की हवा

बहराइच: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को एक दिवसीय दौरे पर जनपद में पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. इसी के साथ 2024 के लिए कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान सांसद, जिला अध्यक्ष समेत भाजपा के कई विधायक मौजूद रहे.

वहीं, संवाद के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बेशक हम घोसी का उपचुनाव हारे हैं. इस हार का कारण हमारा अति आत्मविश्वास था. हम हार की समीक्षा कर रहे हैं, हार और जीत से ज्यादा अंतर नहीं होता है. उन्होंने कहा कि जब पिछली बार हम दो सीटे हारे थे, तो समाजवादी पार्टी फूले नहीं समा रही थी. वह गुब्बारे की तरह फूल गई थी, लेकिन 2022 में जनता ने उनकी हवा निकालने का काम किया था. ऐसे ही घोसी चुनाव में जीत को लेकर समाजवादी पार्टी फूले नहीं समा रही है. वह गुब्बारे की तरह फूल चुकी है. लेकिन, जनता फिर से इनकी हवा निकालने का काम करेगी और इसके बाद कमल खिल जाएगा. इसके बाद डिप्टी सीएम ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की और हरियाली रिसोर्ट में राष्ट्रीय जायसवाल सम्मेलन में भी शिरकत की.

गौरतलब है, यूपी की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है. सपा के सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह चौहान को हराया है. गौरतलब है, उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर लड़ने से पहले दारा सिंह चौहान सपा में थे. वो 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सपा में शामिल हुए थे और घोसी से विधायक बने थे. जुलाई में दारा सिंह चौहान ने सपा और विधानसभा से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में वापस शामिल हो गए थे. जिस कारण घोसी में उपचुनाव कराए गे थे. हालांकि, बीजेपी और सपा से पहले दारा सिंह बसपा में भी रह चुके हैं

यह भी पढे़ं: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे के कंटेनर में तोड़फोड़, ग्रामीण बोले- जमीन पर हो रहा अवैध कब्जा

यह भी पढे़ं: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- घोसी उपचुनाव 2024 का शंखनाद है, सपा अस्त होता सूरज

घोसी में अतिआत्मविश्वास से हारी बीजेपी, 2024 में जनता निकालेगी सपा की हवा

बहराइच: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को एक दिवसीय दौरे पर जनपद में पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. इसी के साथ 2024 के लिए कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान सांसद, जिला अध्यक्ष समेत भाजपा के कई विधायक मौजूद रहे.

वहीं, संवाद के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बेशक हम घोसी का उपचुनाव हारे हैं. इस हार का कारण हमारा अति आत्मविश्वास था. हम हार की समीक्षा कर रहे हैं, हार और जीत से ज्यादा अंतर नहीं होता है. उन्होंने कहा कि जब पिछली बार हम दो सीटे हारे थे, तो समाजवादी पार्टी फूले नहीं समा रही थी. वह गुब्बारे की तरह फूल गई थी, लेकिन 2022 में जनता ने उनकी हवा निकालने का काम किया था. ऐसे ही घोसी चुनाव में जीत को लेकर समाजवादी पार्टी फूले नहीं समा रही है. वह गुब्बारे की तरह फूल चुकी है. लेकिन, जनता फिर से इनकी हवा निकालने का काम करेगी और इसके बाद कमल खिल जाएगा. इसके बाद डिप्टी सीएम ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की और हरियाली रिसोर्ट में राष्ट्रीय जायसवाल सम्मेलन में भी शिरकत की.

गौरतलब है, यूपी की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है. सपा के सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह चौहान को हराया है. गौरतलब है, उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर लड़ने से पहले दारा सिंह चौहान सपा में थे. वो 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सपा में शामिल हुए थे और घोसी से विधायक बने थे. जुलाई में दारा सिंह चौहान ने सपा और विधानसभा से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में वापस शामिल हो गए थे. जिस कारण घोसी में उपचुनाव कराए गे थे. हालांकि, बीजेपी और सपा से पहले दारा सिंह बसपा में भी रह चुके हैं

यह भी पढे़ं: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे के कंटेनर में तोड़फोड़, ग्रामीण बोले- जमीन पर हो रहा अवैध कब्जा

यह भी पढे़ं: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- घोसी उपचुनाव 2024 का शंखनाद है, सपा अस्त होता सूरज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.