बहराइच: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा बुधवार को अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए बहराइच नहीं पहुंच पाए. यहां जनता घंटों तक उनका इंतजार करती रही. उनके बहराइच न आने का कारण मौसम की खराबी बताई जा रही है. डिप्टी सीएम के न पहुंचने पर सहकारिता मंत्री ने डिप्टी सीएम का संदेश पढ़कर जनता को सुनाया. सहकारिता मंत्री ने कहा कि बहराइच शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में सबसे पीछे है.
सहकारिता मंत्री ने कहा कि जिले में मिहींपुरवा ब्लाक शिक्षा के क्षेत्र में काफी पीछे है. उन्होंने कहा कि मिहींपुरवा क्षेत्र की न्याय पंचायत अमुवा हुसैनपुर, कुर्मीआना शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए यह प्रयास किया गया है. इसी प्रयास के तहत सावित्री शिक्षा निकेतन की स्थापना की गई है. उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के शिलान्यास के लिए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था. लखनऊ में मौसम खराब होने के कारण वह यहां नहीं पहुंच पाए. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि क्षेत्र के शैक्षणिक उन्नयन में कुछ नया कर सके. इसके लिए क्षेत्र के आम जनमानस के भी सहयोग की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें- योगी लाएंगे प्रस्ताव, अब यूपी के शॉपिंग मॉलों में बिकेगी शराब
यह पूछे जाने पर कि क्षेत्र के शैक्षणिक पिछड़ेपन का जिम्मेदार कौन है? इस पर सहकारिता मंत्री मुकुट वर्मा ने कहा कि इसके लिए हम सब जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि शैक्षिक जागरूकता के अभाव में शैक्षिक पिछड़ापन होता है. अब शिक्षा के प्रति जागरूकता लाकर इस पिछड़ेपन को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. इस मौके पर पयागपुर के विधायक सुभाष त्रिपाठी, महसी के विधायक सुरेश्वर सिंह, बलहा की विधायक सरोज सोनकर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्यामकरण टेकरीवाल सहित तमाम भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.