ETV Bharat / state

कांजी हाउस पर बन रहा था पीएम आवास, विभाग ने रुकवाया काम - कांजी हाउस की जमीन पर पीएम आवास

यूपी के बहराइच जिले में कांजी हाउस की भूमि पर बन रहे पीएम आवास को विभाग ने रुकवा दिया है. फखरपुर ब्लॉक के बौंडी गांव निवासी श्यामसुंदर त्रिवेदी ने पंचायती राज विभाग में इसकी शिकायत की थी.

कांजी हाउस पर बन रहा था पीएम आवास
कांजी हाउस पर बन रहा था पीएम आवास
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 12:03 PM IST

बहराइच: जिले के फखरपुर ब्लॉक के बौंडी गांव में कांजी हाउस की जमीन पर पीएम आवास बनवाया जा रहा था. शिकायत पर विभागीय अधिकारियों ने पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवा दिया. फखरपुर ब्लॉक के बौंडी गांव निवासी श्यामसुंदर त्रिवेदी ने पंचायती राज विभाग और जिला पंचायत को आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत की थी कि बौंडी गांव में कांजी हाउस की भूमि पर बीते कुछ वर्षों से कटान प्रभावित परिवार अस्थाई रूप से बसे हुए थे. इसी भूमि पर सिलौटा गांव के मूल निवासी श्री राम पुत्र समई भी बसे थे. हाल ही में बौंडी ग्राम पंचायत से उन्हें पीएम आवास मिला था, जिसका वह कांजी हाउस की भूमि पर निर्माण करवा रहे थे. शिकायत पर जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी प्रदीप कुमार गुप्त ने मौके की जांच के लिए टीम भेजी है. अवर अभियंता इकबाल अहमद ने बताया कि कांजी हाउस की भूमि पर आवास निर्माण हो रहा था, जिसको रुकवा दिया गया है. उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी.

बहराइच: जिले के फखरपुर ब्लॉक के बौंडी गांव में कांजी हाउस की जमीन पर पीएम आवास बनवाया जा रहा था. शिकायत पर विभागीय अधिकारियों ने पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवा दिया. फखरपुर ब्लॉक के बौंडी गांव निवासी श्यामसुंदर त्रिवेदी ने पंचायती राज विभाग और जिला पंचायत को आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत की थी कि बौंडी गांव में कांजी हाउस की भूमि पर बीते कुछ वर्षों से कटान प्रभावित परिवार अस्थाई रूप से बसे हुए थे. इसी भूमि पर सिलौटा गांव के मूल निवासी श्री राम पुत्र समई भी बसे थे. हाल ही में बौंडी ग्राम पंचायत से उन्हें पीएम आवास मिला था, जिसका वह कांजी हाउस की भूमि पर निर्माण करवा रहे थे. शिकायत पर जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी प्रदीप कुमार गुप्त ने मौके की जांच के लिए टीम भेजी है. अवर अभियंता इकबाल अहमद ने बताया कि कांजी हाउस की भूमि पर आवास निर्माण हो रहा था, जिसको रुकवा दिया गया है. उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.