ETV Bharat / state

30 साल बाद हत्यारोपी गिरफ्तार, जानिए कैसे पुलिस की आंखों में झोंकता रहा धूल - दरगाह शरीफ थाना बहराइच

दरगाह शरीफ थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. 30 साल से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को दरगाह शरीफ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
आरोपी और पुलिस
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 10:39 PM IST

Updated : Nov 5, 2022, 10:45 PM IST

बहराइच: जिले की दरगाह शरीफ थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 30 साल से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को दरगाह शरीफ पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, आरोपी छुपते-छुपाते उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घूमता रहा. लेकिन कहावत है कि कानून के हाथ लंबे होते हैं. ठीक उसी तरह तत्परता खुलती गई और अंत में हत्या करके शव को छुपाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह आरोपी अलग-अलग जगह अलग-अलग नाम से रहता था जिसके कारण पुलिस को इस को ढूंढने में नाकों चने चबाने पड़े.

जेल से बाहर आने के बाद हुआ फरार
दरगाह थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के अनुसार करेमुआपुर थाना बबुरी जिला चंदौली निवासी प्रभुनाथ सिंह कुशवाहा पुत्र पाखंडी सिंह कुशवाहा 1990 में एक हत्या की घटना को अंजाम दिया और साक्ष्य छिपा दिए. इससके बाद पुलिस ने धारा 302/201 का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी प्रभुनाथ को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार होने के बाद 3 महीने तक वह जेल में रहा और जमानत पर बाहर आने के बाद वह फरार हो गया. अदालत की पेशी पर हाजिरी न देने के कारण फिर से इसका वारंट कटा और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. इसी बीच प्रभुनाथ ने पुलिस को गुमराह करने के लिए बनारस का एक पता भी दिया था, जिसमें पुलिस का काफी समय बर्बाद हुआ.

पत्नी ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

पुलिस को गुमराह करने के लिए इस अपराधी ने अपनी पत्नी के हाथ से अपनी ही गुमशुदगी की रिपोर्ट अपने थाने में दर्ज करवाई थी. पुलिस लगातार आरोपी प्रभुनाथ को ढूंढ रही थी और जब यह नहीं मिला तो अदालत ने इसकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया. संपत्ति कुर्क होने के बाद भी आरोपी लगातार फरार चल रहा था. इसी बीच शनिवार बहराइच के झिंगहा घाट पर दरगाह शरीफ पुलिस ने आरोपी प्रभुनाथ को दबोच लिया. दरगाह थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी प्रभुनाथ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें: तीन तलाक देकर विवाहिता को घर से निकाला

बहराइच: जिले की दरगाह शरीफ थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 30 साल से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को दरगाह शरीफ पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, आरोपी छुपते-छुपाते उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घूमता रहा. लेकिन कहावत है कि कानून के हाथ लंबे होते हैं. ठीक उसी तरह तत्परता खुलती गई और अंत में हत्या करके शव को छुपाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह आरोपी अलग-अलग जगह अलग-अलग नाम से रहता था जिसके कारण पुलिस को इस को ढूंढने में नाकों चने चबाने पड़े.

जेल से बाहर आने के बाद हुआ फरार
दरगाह थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के अनुसार करेमुआपुर थाना बबुरी जिला चंदौली निवासी प्रभुनाथ सिंह कुशवाहा पुत्र पाखंडी सिंह कुशवाहा 1990 में एक हत्या की घटना को अंजाम दिया और साक्ष्य छिपा दिए. इससके बाद पुलिस ने धारा 302/201 का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी प्रभुनाथ को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार होने के बाद 3 महीने तक वह जेल में रहा और जमानत पर बाहर आने के बाद वह फरार हो गया. अदालत की पेशी पर हाजिरी न देने के कारण फिर से इसका वारंट कटा और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. इसी बीच प्रभुनाथ ने पुलिस को गुमराह करने के लिए बनारस का एक पता भी दिया था, जिसमें पुलिस का काफी समय बर्बाद हुआ.

पत्नी ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

पुलिस को गुमराह करने के लिए इस अपराधी ने अपनी पत्नी के हाथ से अपनी ही गुमशुदगी की रिपोर्ट अपने थाने में दर्ज करवाई थी. पुलिस लगातार आरोपी प्रभुनाथ को ढूंढ रही थी और जब यह नहीं मिला तो अदालत ने इसकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया. संपत्ति कुर्क होने के बाद भी आरोपी लगातार फरार चल रहा था. इसी बीच शनिवार बहराइच के झिंगहा घाट पर दरगाह शरीफ पुलिस ने आरोपी प्रभुनाथ को दबोच लिया. दरगाह थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी प्रभुनाथ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें: तीन तलाक देकर विवाहिता को घर से निकाला

Last Updated : Nov 5, 2022, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.